PTC Site Kya Hai और क्या आपको PTC Site Join करना चाहिए? और यह भी जानेंगे की यदि आप PTC साईट ज्वाइन करते भी है तो आपको क्या क्या ध्यान रखना है ताकि आप PTC Site से Online Paise कमा सकें दोस्तों जब हमारे मन में ऑनलाइन पैसे कमाने का जिक्र आता है तो कई सवाल उठते है लेकिन उसका सभी जवाब नहीं मिल पाता है वैसे तो मैंने बहुत से Online Paise कमाने के तरीको के बारे में बताया है फिर भी यदि आप बिना Blog या Video बनाये किसी दुसरो के advertisement पर क्लिक करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको एक बार PTC Site को जरुर इस्तेमाल करना चाहिए क्योकि आप पीटीसी साईट से बिना किसी ब्लॉग वेबसाइट बनाये Income कर सकते है |

PTC Site क्या है? पीटीसी साईट से पैसे कैसे कमायें?

PTC Site क्या होती है? PTC Site कैसे काम करती है?



PTC की फुल फॉर्म Paid to click है जिसका मतलब ये होता है की जो भी यूजर पीटीसी साईट पर काम करता है उसे हर क्लिक के पैसे मिलते है अर्थात् PTC Sites आपको ऑनलाइन वर्क करने के पैसे देती है इसमें आपको advertisement देखने के पैसे मिलते है यह आपको हर एक ads पर click करने के कुछ न कुछ पैसा देती है इसलिए इसका नाम PTC (Paid to Click) है | यह ऐसी साइट्स होती है जो Click करने के लिए Pay करती है इसमें जब कोई यूजर को पीटीसी साईट पर अकाउंट क्रिएट करके उनके ads पर क्लिक करता है या विडियो या फिर कुछ सर्वे कम्पलीट करता है तो पीटीसी साईट हर एक टास्क पर यूजर को पेमेंट करती है |

इतना तो आप समझ ही गए होंगे की पीटीसी साईट एक Paid to click साईट है जो क्लिक करने के पैसे देती है यह वेबसाइट एडवरटाइजर से पैसे लेती है और उसमे से अपना कुछ हिस्सा अपने पास रखती है तो कुछ आपको पे करती है और जब कोई यूजर पीटीसी साईट को ज्वाइन करता है और टास्क पूरा करता है तो पीटीसी साईट आपको भुगतान करती है |

PTC Site से पैसे कमाने के तरीके

पीटीसी साइट्स से पैसा कमाना बहुत आसान है लेकिन इसमें आको बहुत अधिक समय देना पड़ता है अगर आपके पास समय है तो पीटीसी साईट आपके लिए अच्छा आप्शन है वरना आप अपने निजी काम पर फोकस करें आप पीटीसी साईट से निम्न तरीको से इनकम कर सकते है |
1. Views Ads: पीटीसी साईट से आप हर दिन ads देखकर पैसे कमा सकते है इसमें आपको 10 से 30 सेकंड का समय लगेगा |

2. Surveys: पीटीसी साईट ज्वाइन करने पर आपको सर्वे के लिए कुछ फॉर्म दिए जायेंगे आपको बस उन फॉर्म्स को अच्छे से भरकर सबमिट करना है फॉर्म भरने में आपको 10 से 15 मिनट लग सकते है लेकिन इसमें आपको ads देखने मुकाबले अधिक पैसे मिलते है |

3. Referral: पीटीसी साईट आपको रेफरल के भी पैसे देती है आप अपने दोस्तों को अपनी रेफरल लिंक रेफ़र करके इनकम कर सकते है इसका रेट काफी अधिक होता है |

Best PTC Site जिसके आप पैसे कमा सकते हो?

वैसे तो इन्टनेट पर बहुत सारी पीटीसी साइट्स है जिनमे से अधिकतर फर्जी होती है जिनका काम यूजर को सिर्फ ठगना होता है इसके अलावा कुछ ऐसी PTC Sites है जिन पर आप भरोसा कर सकते है जो आपको समय पर पेमेंट कर देती है |
1. Clexsene : यह एक भरोसेमंद पीटीसी साईट है इसकी शुरुआत 2007 में हुई थी यह साईट आपको 8 डॉलर कम्पलीट होने पर पेमेंट करती है आप इसे अपने PayPal से निकाल सकते है |

2. Neobux : यह साईट भी भरोसेमंद है इसकी शुरुआत 2008 में हुई थी यह 2 डॉलर कम्पलीट होने पर पेमेंट करती है |

3. Familyclix : इस वेबसाइट से भी आप रोज कुछ समय देकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है इसका मिनिमम पेआउट 2 डॉलर है |

4. BuxP : यह बहुत पुरानी पीटीसी साईट है इसकी शुरुआत 2008 में हुयी थी इसमें आप प्रीमियम मेम्बरशिप लेकर अधिक इनकम कर सकते हो |

इनके अलावा भी कई सारी PTC Website है जिनको Join करने आप अच्छी Income कर सकते है यदि आप PTC Site से पैसे कमाने की सोच रहे है तो कम से कम 5 पीटीसी साईट को ज्वाइन करें तभी आप पीटीसी साईट से अच्छे पैसे कमा सकते है और एक बात ध्यान रहे किसी भी PTC Site को ज्वाइन करने से पहले उस साईट की जाँच जरुर करें |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.