भारत छोड़ों
आंदोलन का श्रेय देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दिया गया है असल में इस
आंदोलन की शुरुआत करने वाला व्यक्ति कोई और है बहुत ही कम लोगों को पता है की वह
व्यक्ति कौन थे जिन्होंने Quit
India या भारत छोड़ों का नारा दिया वैसे कहा जाता है की महात्मा गाँधी जी ने सन 1942 में “अंग्रेजो भारत
छोड़ो” आंदोलन का नारा
दिया |
भारत
छोड़ो नारा किसने दिया था?
Bharat Chhoto Andolan Ka Nara Kisne Diya
दरअसल भारत छोड़ों
आंदोलन की शुरुआत कांग्रेस के पूर्व नेता यूसूफ मेहराली ने किया था यूसुफ मेहराली
ने जब ये नारा दिया थे तब वे मुंबई के मेयर थे तथा गाँधीजी के बेहद ही करीबी थे
जिसे गांधीजी ने 1942 में भारत की
आजादी के लिए छेड़े गए सबसे बड़े आंदोलन के लिए अपनाया था |
9 अगस्त 1942 को अंग्रेजो
भारत छोड़ो नामक नारा दिया गया ताकि देश की जनता द्वारा ब्रिटिश सत्ता को उखाड़ फैका
जाये |
भारत छोड़ो आंदोलन
नारे का अर्थ था ब्रिटिश सरकार को भारत से बाहर कर स्वय सत्ता पर काबिज होना था इस
नारे को “अंग्रेजों भारत
छोड़ो” नारे के रूप में
अधिक सरलता से समझा जाता है भारत छोड़ो आंदोलन के पांच वर्षो के पश्चात् 15 अगस्त 1947 को भारत देश के
वासियों ने आजादी में अपनी पहली साँस ली |
इन्हें भी पढ़ें
Quit India या भारत छोड़ों का नारा किसने दिया?
Reviewed by ADMIN
on
May 30, 2019
Rating:

No comments: