क्या आपको मालूम है Railway में RAC का क्या मतलब होता है? RAC full form और Hindi meaning क्या होता है, आर.ए.सी स्टेटस क्या है, RAC सीट का मतलब क्या होता है आइये जानते है RAC का पूरा नाम और उससे संबंधित सामान्य जानकरी हिंदी में |
RAC Full Form in Hindi - आर.ए.सी क्या होता है ?

RAC Means in Hindi - आर.ए.सी क्या होता है ?

RAC का English full form “Reservation Against Cancellation” या “Registration Against Cancellation” होता है जिसका हिंदी अर्थ या मतलब रद्द करने पर आरक्षण होता है RAC शब्द का संबंध भारतीय रेलवे से है जब कोई व्यक्ति ऑनलाइन या ऑफलाइन रेलवे टिकेट बुक कराता है तो उस यात्री के टिकेट पर टिकेट की स्तिथि (Ticket status) लिखा होता है की वह टिकेट कन्फर्म है या वेटिंग लिस्ट है या RAC में है |


अब एक बड़ा सवाल हमारे मन में आता है की हमने टिकेट तो खरीद लिया है लेकिन टिकेट का PNR Status RAC है अब ऐसे में हमें Seat मिलेगी या नहीं | जी हाँ आपको ट्रेन में सीट अवश्य मिलेगी यदि कोई व्यक्ति अपनी ticket cancel करवाता है तो उस स्तिथि में आपको पूरी seat मिलेगी अन्यथा आपको मात्र बैठने के लिए Seat दी जायेगी |

RAC वाले यात्रियों के लिए कन्फर्म सीट की जानकारी ट्रेन चलने के 1 घंटे पहले तैयार चार्ट के माध्यम से दी जाती है यदि आपकी टिकेट RAC के अतर्गत है और कन्फर्म नहीं होती है तो आपको मात्र single seat दी जाएगी जिसमे आप सिर्फ बैठ कर यात्रा कर सकते है |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.