क्या आप जानते है RSS क्या होता है? RSS ka full form और Hindi meaning क्या होता है, आर.एस.एस से जुड़ने के लिए क्या करें, RSS kaise Join kare, आरएसएस की क्या मतलब होता है, आरएसएस की स्थापना कब हुई? इन सभी बातों को हम इस पोस्ट में जानेंगे |

RSS Full Form in Hindi - आरएसएस क्या है?

Full form of RSS in Hindi - आरएसएस क्या है?

RSS का English full form “Rashtriya Swayamsevak Sangh” होता है और इसे हिंदी में राष्ट्रीयस्वयं सेवक संघ कहते है यह एक गैर सरकारी भारतीय संगठन है जो एक हिन्दू राष्ट्रवादी संगठन भी है इसे हिन्दू समाज के लोगो और हिंदुत्व के हितो के लिए बनाया गया है यह अर्धसैनिक स्वयंसेवक संगठन भी है जिसे आज हर कोई व्यक्ति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नाम से जानता है |


RSS संगठन का गठन 27 सितम्बर साल 1925 को केशव बलिराम हेडदेवार के द्वारा खोला गया था जब आरएसएस की शरुआत हुई थी उस दिन विजयादशमी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा था आज इस संगठन को पूरी दुनिया में जाना जाता है RSS के इस संगठन का मुख्यालय (Headquarter) भारत के नागपुर शहर में है जोकि महाराष्ट्र में स्थित है |

अगर आप आरएसएस से जुड़ना चाहते है तो आप इनकी किसी भी नजदीकी शाखा से संपर्क कर सकते है इस RSS संगठन से जुड़ने के लिए किसी भी प्रकार की कोई औपचारिक सदस्यता नही है इनसे जुड़ने के लिए आप इस संगठन के दैनिक, साप्ताहिक या मासिक गतिविधियों में शामिल हो सकते है |

आरएसएस में किसी भी प्रकार की Membership नहीं लेनी होती है और न ही कोई फीस देनी होती है यदि आप RSS संघ से जुड़ना चाहते है तो आपको आर.एस.एस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एक form भरना है उस फॉर्म में आपको आपकी कुछ सामान्य जानकारी भरनी होगी जैसे की नाम, पता, उम्र, फ़ोन नंबर, पेशा आदि RSS संघ में किसी भी धर्म या जाती के लोग जुड़ सकते है क्योकि यह एक स्वयंसेवक संघ है |


हम आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट RSS क्या होता है और इसे कैसे ज्वाइन करें? पसंद आई होगी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अधिक से अधिक शेयर करे ताकि उनको भी RSS full form in Hindi के बारे में पता चल सकें | 

यह भी पढ़ें

1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.