नमस्कार दोस्तों क्या आप जानते है की RTO क्या होता है RTO full form and meaning in Hindi क्या है? आर.टी.ओ का क्या मतलब/अर्थ होता है RTO के क्या कार्य है अगर आप भी इन सभी सवालो के जवाब ढूंड रहे है इस पोस्ट में हम RTO की सामान्य जानकारी के बारे में बात करने वाले है |

RTO full form and meaning in Hindi क्या है?


RTO Full Form आरटीओ का मतलब - RTO क्या है ?

RTO का फुल फॉर्म “Regional Transport Office” (रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस) होता है और RTO को हिंदी में (Hindi meaning) क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय कहा जाता है आरटीआई का मुख्य कार्य वाहनों का पंजीकरण करना होता है यह भारत के प्रत्येक राज्य में स्थित है जोकि ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण सर्टिफिकेट जारी करता है |


RTO के ऑफिस हर राज्य के पत्येक जिले में होता है जिन व्यक्तियों के पास स्वयं का वाहन या गाड़ी होती है उन्हें RTO ऑफिस जाकर गाडी के कुछ डाक्यूमेंट्स बनवाने पड़ते है जिनमे Vehicle Registration, Driving Licence, Pollution Test और Insurance अहम होते है आइये आर.टी.ओ के बारे में कुछ अन्य जानकारी प्राप्त करते है |

RTO के क्या-क्या कार्य है ?

आर.टी.ओ ऑफिस में न सिर्फ वाहनों का पंजीकरण होता है बल्कि वाहनों के चालको की पूरी इनफार्मेशन भी होती है आइये जानते है RTO के कार्यो के बारे में:-
1. Driving Licence:- यदि आप मोटर वाहन चलाते है तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस के आवशकता पड़ती है अन्यथा आप पर जुर्माना लगता है ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आप अपने क्षेत्र के RTO कार्यालय में अप्लाई कर सकते है यह ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना RTO का ही एक कार्य है |

2. Vehicle Registration:-कोई भी मोटर वाहन खरीदने पर सबसे पहले उसका पंजीकरण कराना बहुत जरुरी है और इसका पंजीकरण RTO कार्यालय में ही किया जाता है और वही से आपके नए वाहन को एक नंबर दिया जाता है |

3. Pollution Test:- वाहनों के Pollution Level के जाँच करना भी RTO कार्यालय के अंतर्गत आता है जिन वाहनों का प्रदुषण लेवल अधिक होता है उन वाहनों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाता है |

साथ ही साथ इनके और भी कार्य होते है जैसे गाडियों का बीमा करना, रोड टेक्स वसूलना आदि ये सभी कार्य RTO के अंतर्गत आते है |


हम आशा करते है आपको RTO ka full form और इसका Hindi meaning क्या है और RTO के क्या कार्यों है पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपका आर.टी.ओ से संबंधित कोई भी सवाल हो या कोई सुझाव देना चाहते हो तो नीचे कमेंट्स में जुरूर बताये |

यह भी जानें

2 टिप्‍पणियां:

Blogger द्वारा संचालित.