हेल्लो दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की SBI ka full form क्या होता है SBI full form in Hindi क्या होती है SBI Bank का गठन कब और कैसे हुआ SBI ने किन-किन बैंकों को Merge किया है, एस.बी.आई का हिंदी अर्थ या मतलब क्या होता है आईये जानते है SBI की सामान्य जानकारी हिंदी में |

SBI Full Form in Hindi – SBI Bank क्या है?

SBI का फुल फॉर्म “State Bank of India” (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) है और इस हिंदी में भारत राजकीय बैंक कहते है यह एक सरकारी संस्था है अर्थात यह भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है SBI बैंक में लगभग 2, 10,520 कर्मचारी काम करते है यह बैंक तीन बैंकों से मिलकर बना है जिसमे पहला बैंक, बैंक ऑफ़ कोलकाता दूसरा बैंक ऑफ़ बॉम्बे और तीसरा बैंक ऑफ़ मद्रास था |


SBI का गठन 2 जून 1806 में बैंक ऑफ़ कोलकाता के नाम से हुआ था बाद में इसका नाम बदलकर 1809 में बैंक ऑफ़ बंगाल रख दिया गया इसके बाद दो अन्य बैंक, बैंक ऑफ़ बॉम्बे और बैंक ऑफ़ मद्रास का गठन हुआ बाद में तीनों बैंकों को merge करके Imperial Bank of India का नाम दिया गया इस नाम से सरकारी कामकाज को संचालित करने में दिक्कत आ रही थी इसलिए 1 जून 1955 को एक Act पास किया गया जिसके तहत इसका नाम State Bank of India रखा गया |

SBI Merger Banks List
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने साल 2017 में 7 बैंकों को merge किया है जो निम्नलिखित है
  • स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला (SBP)
  • स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद (SBH)
  • स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर (SBM)
  • स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ)
  • स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावणकोर (SBT)
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडोर (SBN)
  • स्टेट बैंक ऑफ़ सौराष्ट्र (SBS)


2017 में इन सभी बैंकों, स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला, हैदराबाद, मैसूर, बीकानेर एंड जयपुर, त्रावणकोर, इंडोर और सौराष्ट्र SBI के द्वारा merge किया गया और आज इन सभी बैंकों को State Bank of India के नाम से जाना जाता है |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.