SERP Full Form in Hindi (Full Form of SERP) क्या होती है, SERP क्या होता है, SERP का Full Form और Hindi meaning क्या होता है Serp का क्या use होता है Serp को अंग्रेज़ी में क्या कहते है आज हम SERP का Full Form और इसके बारे में विस्तार से जानेंगे |



SERP Full Form – SERP क्या होता है ?

SERP की Full Form “Search Engine Results Page” होती है और हिंदी में SERP को "सर्च इंजन रिजल्ट्स पेज" कहते है SERP उन वेब पेजेज को कहा जाता है जिसे की Search Engines दर्शाती है आपने देखा होगा जब हम किसी की Keyword को Google या अन्य किसी Search Engines पर सर्च करते हैं तो हमें गूगल या अन्य सर्च इंजन में कुछ इस तरह के रिजल्ट दिखाता है आप नीचे इमेज में देख सकते है |



जैसा कि हम देख सकते हैं कि Google पर हमने Free Movies Download Kaise Kare से संबंधित कीवर्ड टाइप किया है तो हमें सर्च करने पर जो रिजल्ट शो कर रहा है इसी पेज को Search Engine Results Page कहा जाता हैं इसके साथ ही गूगल कई बार हमें Images और Videos मैं भी रिजल्ट दिखा देता है।

इसी तरह से google.com पर कुछ भी हमें सर्च करना होता है तो हम संबंधित कीवर्ड को गूगल में लिख देते हैं जिससे गूगल अपने प्रोग्राम को चलाता है और जो भी सबसे अच्छा रिजल्ट उसे मिलता है उसे अपने सर्च इंजन रिजल्ट पेज यानी की Search Engine Results Page (SERP) पर दिखा देता है।

अर्थात् जब भी हम कोई Keyword या Query Google पर Search करते है हमें मिलने वाला Search results SERP कहलाता है SERP में contents दो प्रकार के होते है एक Organic तरीके से और दूसरा Paid तरीके से | Organic Contents उन pages को कहते है जो सर्च इंजन में Algorithm तरीके से आता है जबकि Paid results में Contents को सर्च में लाने के लिए Advertisers को पैसे देने पड़ते है |


अगर आप भी अपने वेबसाइट के कंटेंट्स को गूगल सर्च के टॉप पर लाना चाहते है तो आपको SEO की विशेष जानकारी होनी चाहिए ताकि आपकी पोस्ट को Search Engines के SERP पर जल्दी दिखा सकें |

तो दोस्तों हम आशा करते है की आपको SERP Full Form in Hindi क्या होती है और SERP क्या होता है पोस्ट पसंद आई होगी यदि इस पोस्ट से आपको थोडा सा ही फायदा हुआ हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

यह भी पढ़े

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.