क्या आप जानते है SIM Ka Full Form क्या है, SIM क्या है, SIM कितने प्रकार की होती है (Types of SIM), SIM का क्या यूज़ है, SIM का Hindi Meaning क्या होता है, सिम का पूरा नाम क्या है बहुत कम कोग जानते है की सिम का फुल फॉर्म क्या होता है इसलिए आज की इस पोस्ट में हम SIM full form in Hindi के बारे में बात करने वाले है तो आएये शुरू करते है |

SIM Full Form in Hindi - सिम क्या है?

SIM Full Form in Hindi - SIM क्या होती है?

SIM का फुल फॉर्म “Subscriber Identity Module” होता है और SIM का हिंदी Meaning ग्राहक पहचान मापांक होता है यह एक इंटीग्रेटेड सर्किट होती है जिसे आपके निजी डाटा को सुरक्षित रखे के लिए बनाया गया है


SIM दो प्रकार की होगी है एक GSM SIM जिसका उपयोग सभी मोबाइल किया जाता है और दूसरा CDMA SIM इसे कुछ मोबाइल में उपयोग किया जाता है जबकि SIM Format को 5 भागों में (Full Size SIM, Mini SIM, Micro SIM, Nano SIM और Embedded SIM) बाटा गया है |


हमें उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की SIM Ka Full Form क्या है, SIM कितने Types की होती है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ताकि उनको भी SIM Full Form in Hindi के बारे में पता चल सकें |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.