क्या आपको मालूम है SMPS क्या है इसका पूरा नाम (full form) और हिंदी अर्थ (meaning in Hindi) क्या होता है, अगर आपको नहीं पता की SMPS full form in Hindi, या SMPS kya hai तो इस पोस्ट की मदद से इस शब्द SMPS (एसएमपीएस) की सामान्य जानकारी प्राप्त करते है जो आपके लिए उपयोगी साबित होगी |

SMPS full form in Hindi – एस.एम.पी.एस. क्या है ?

SMPS full form in Hindi – एस.एम.पी.एस क्या है?

SMPS का English में full form “Switch Mode Power Supply” (स्विच मोड पॉवर सप्लाई) होता है और इसका हिंदी अर्थ (Hindi meaning) स्विच मोड बिजली की आपूर्ति होता है |


एसएमपीएस एक पॉवर कनेक्टर होता है दरअसल SMPS का उपयोग इलेक्ट्रोनिक उपकरणों में किया जाता है आपने देखा होगा की जब जब हमारे घरों में वोल्टेज कम या ज्यादा होता है तो हमारे घर में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे टीवी, फ्रीज, ट्यूबलाइट, कंप्यूटर आदि होते है ऐसे में उनके ख़राब होने का खतरा होता है तो इसकी सुरक्षा के लिए एक SMPS डिवाइस का उपयोग किया जाता है बिजली के वोल्टेज के इस उतार चढ़ाव को प्लक्चुएशन भी कहा जाता है |

यह मुख्य इनपुट AC को डायोड रेक्टीफियर के द्वारा DC में बदल कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बिजली प्रदान करता है यह सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर 220 से 240 की वोल्टेज पर कार्य करती है SMPS की एक मुख्य विशेषता यह है की इसकी इनपुट और आउटपुट पॉवर सप्लाई अलग अलग होती है अर्थात् स्विचिंग ट्रांजिस्टर के short होने पर भी इसका main circuit बोर्ड सुरक्षित रहता है |

Read also
VGA full form in Hindi 
CRT full form in Hindi 
TFT full form in Hindi 
LCD full form in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.