TDS full form in Hindi क्या होता है, टीडीएस क्या है, TDS meaning in Hindi क्या होती है, TDS का क्या अर्थ/मतलब होता है, टीडीएस किन चीजों पर लगता है, TDS काटने का क्या उद्देश्य है अगर आप इन सभी सवालों के जवाब खोज रहे है तो आप सही जगह आये है |

TDS full form in Hindi – टीडीएस क्या है ?


TDS full form in Hindi – टीडीएस क्या होता है ?

TDS Stands for “Tax Deducted at Source” (टैक्स डीडक्टेड एट सोर्स) और TDS को हिंदी में स्रोत पर कटौती करना कहते है टीडीएस आपकी कमाई के स्रोत जैसे की सैलरी, ब्याज, प्रॉपर्टी, लोटरी इत्यादि पर टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा काटा जाता है |


यह टैक्स भारतीय आयकर अधिनियम 1061 के अंतर्गत टीडीएस भारत में अप्रत्यक्ष इनकम टैक्स जुटाने का एक मुख्य साधन है इसके अंतर्गत कर्मचारियों की सैलरी से कुछ प्रतिशत टैक्स काटने के बाद ही उनको सैलरी दी जाती है यह सरकारी व निजी कर्मचारी दोनों पर लागु होता है जिन कर्मचारियों का वेतन 3 लाख रूपए सालाना से अधिक होता है उन्हें यह टैक्स भरना पड़ता है |

इसके अलावा टीडीएस, कमीशन और ब्रोकरेज से प्राप्त हुई पेमेंट्स पर भी काटा जाता है यह न केवल कर्मचारी के सैलरी पर लगता है बल्कि प्रॉपर्टी और बैंक में रखे फिक्स्ड डिपाजिट पर भी काटा जाता है टीडीएस काटने का उद्देश्य यह है की टीडीएस धारकों को टैक्स भरने के लिए कही भागदौड़ न करना पड़ें और भारत का राजस्व भी बढता रहे टीडीएस का सम्पूर्ण कलेक्शन सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) के द्वारा किया जाता है टीडीएस हर महीने काटा जाता है


तो हम उम्मीद करते है की अब आप समझ गए होंगे की TDS Full Form और इसका Hindi meaning क्या होता है अगर आप टीडीएस से संबंधित अन्य जानकारी चाहते है तो कमेंट्स में जरुर बताये |

यह भी पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.