आपने TGT Course के बारे में अवश्य सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है की TGT की Full Form in Hindi क्या होती है TGT full form in Hindi क्या होता है? What is the meaning of TGT? टीजीटी कोर्स में कौन-कौन से विषय होते है, TGT कोर्स में एडमिशन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे तो आइये जानते है की TGT full form & meaning in Hindi क्या होता है |


TGT Full Form in Hindi - टी.जी.टी क्या होता है?

TGT Full Form Meaning in Hindi – टीजीटी क्या होता है?

TGT की full form "Trained Graduate Teacher" होती है जबकि TGT का हिंदी अर्थ "प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक" होता है TGT की सभी परीक्षाओ का आयोजन उतर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) द्वारा कराया जाता है यदि कोई अभ्यर्थी टीचर बनना चाहता है तो वह ग्रेजुएट के साथ-साथ TGT भी कर सकता है TGT के लिए UPSESSB द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाता है जो अभ्यर्थी टीचिंग में अपना करियर बनाना चाहते है उनके लिए यह सुनहरा अवसर होता है |

TGT में कौन-कौन से subjects होते है?

हालांकि TGT कोई कोर्स नहीं है बल्कि एक नाम होता है टीजीटी, ग्रेजुएट को दिया गया एक शीर्षक है और उन्ही को TGT टीचर कहा जाता है TGT में कई तरह के Subjects पढाये जाते है जैसे की:-
  • Hindi English
  • Math
  • History
  • Geography
  • Science
  • Economics
  • Regional Language


TGT के लिए Education Qualification क्या है?

1. अगर आप वाकई में टीचिंग में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation होना अनिवार्य है और Teacher Certificate जैसे की B.ed, M.ed या BTC का प्रमाण पत्र होना जरुरी है |

2. TGT के लिए अधिकतम आयु सीमा सरकारी नियमों के अनुसार तय की जाती है जो की उम्मीदवार की आयु 21 से 60 वर्ष होनी चाहिए |

3. TGT के लिए लिखित परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है लिखित परीक्षा में 85 प्रतिशत होना अनिवार्य है |

4. उम्मीदवार को पर्सनल इंटरव्यू में 10% अंक प्राप्त करना भी अनिवार्य है |

अगर कोई उम्मीदवार TGT की परीक्षा पास कर लेता है तो वह 6th क्लास से लेकर 10th क्लास के बच्चो को पढ़ा सकता है अर्थात् TGT (Trained Graduate Teacher) के अंतर्गत दसवीं तक के छात्रों को Teaching दी जाती है

हम आशा करते है की आपको TGT Ka Full form और TGT का Hindi meaning समझ में आ गया होगा अगर आपको TGT क्या होता है? पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.