ट्यूबलाइट मूलतः
मर्करी वैपर लैम्प है। इसमें मर्करी वैपर को चार्ज करने के लिए बिजली के हाई
वोल्टेज प्रवाह की जरूरत होती है। चोक और स्टार्टर प्रेरक या Inductor या reactor का काम करते हैं।
प्रेरक को साधारण भाषा में 'चोक'
(choke) और 'कुण्डली' (coil) भी कहते हैं।
ट्यूबलाइट आदि को
जलाने के लिए हाई वोल्ट पैदा करने एवं जलने के बाद उससे बहने वाली धारा को सीमित
रखने के लिए इसका इस्तेमाल होता है। पुरानी कारों एवं स्कूटरों आदि में स्पार्क
पैदा करने के लिए इग्नीशन क्वायल की भी यही भूमिका होती है।
ट्यूबलाइट में चोक का क्या इस्तेमाल होता है?
Reviewed by ADMIN
on
May 21, 2019
Rating:
No comments: