UCIC का Full Form in Hindi क्या है, UCIC Full Form in Hindi (What is the full form of UCIC) यूसीआईसी क्या है, UCIC का Full Form क्या होता है, UCIC का Hindi meaning क्या होता है Banking और Financial Sector में UCIC का क्या मतलब होता है अगर आपके मन में भी यूसीआईसी के बारे में सवाल उठ रहे है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको UCIC की जानकारी हिंदी में दे रहे है |

UCIC Full Form Meaning in Hindi


UCIC Full Form in Hindi – यूसीआईसी क्या है?

UCIC का Full Form “Unique Customer Identification Code” (यूनिक कस्टमर आईडेंटीफीकेशन कोड) होता है तथा यूसीआईसी को हिंदी में (Hindi meaning) विशिष्ट ग्राहक पहचान कोड कहा जाता है दरअसल यह एक की Cust ID है जिसके अंतर्गत RBI की गाइडलाइन्स के अनुसार बैंकों और गैर बैंकिंग संस्थाओं को यह निर्देश दिया गए है की सभी ग्राहक को एक से अधिक खाता खोलने पर एक अतिरिक्त यूसीआईसी नंबर दिया जाए |

UCIC Cust ID, पैन कार्ड और स्थाई पते के प्रमाण व आधार कार्ड की संख्या के द्वारा बनाया जाता है UCIC के द्वारा बैंकों को अपने ग्राहकों द्वारा किये जाने वाले लेनदेन के सम्बन्ध में जानकारी आसानी से हासिल हो सकती है |

UCIC Cust ID से बैंकों को क्या सुविधा मिलेगी?

  • UCIC यूनिक कोड आईडी से बैंकों को ग्राहक के पहचान करने में मदद मिलेगी |
  • ग्राहक की व्यापक व संयुक्त तरीके से वित्तीय लेनदेन पर निगरानी रख सकते है |
  • ग्राहक को प्राप्त होने वाली लेनदेन सुविधाओं को ट्रैक कर सकते है |
  • बैंकों को ग्राहकों के जोखिम को कम करने में मदद मिलेगी |
  • ग्राहक अपना खाता किसी अन्य बैंक में ट्रान्सफर करा सकता है |


RBI के इस निर्देश के कारण बैंकों को काफी परेशानी का करना पड़ा था हालांकि जो खाते एनी ग्राहक आईडी से जुड़े थे उन्हें अब UCIC से जोड़ दिया गया है |

तो दोस्तों हम आशा करते है आपको यह पोस्ट UCIC Full Form Meaning in Hindi में क्या होता है यूसीआईसी क्या होता है और Banking और Financial Sector में UCIC का क्या मतलब होता है पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह के अन्य उपयोगी Full Forms से संबंधित पोस्ट पढना चाहते है तो FullForm वाली केटेगरी में जा सकते है |

Read also

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.