UPS क्या है यूपीएस की फुल फॉर्म क्या है UPS full form in Hindi क्या है? यूपीएस कैसे काम करता है जब हम कोई नया Computer या Desktop खरीदते है तो हमारा सबसे पहला काम कंप्यूटर को UPS के साथ जोड़ना होता है क्योकि इसके द्वारा कंप्यूटर में अनवरत विद्युत् की आपूर्ति बनी रहती है जिससे हमारा कंप्यूटर सुरखित रहता है क्या आप जानते है यूपीएस (UPS) क्या है? क्यों इसका उपयोग किया जाता है? और ये कितने प्रकार के होते है? इस पोस्ट में हम आपको UPS Meaning in Hindi एवम् UPS कैसे काम करता है तथा साथ ही साथ UPS की Full form के बारे में भी बताएँगे |


UPS Full Form in Hindi - यूपीएस क्या है?

UPS Full Form in Hindi - यूपीएस क्या है?

UPS की full form "Uninterruptible Power Supply" है अगर इसे हम सामान्य भाषा में कहे तो इसे कंप्यूटर का बैटरी बैकअप कहा जाता है यह एक प्रकार की हार्डवेयर डिवाइस होती है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर से अचानक मुख्य पॉवर सप्लाई बन हो जाने पर किया जाता है यह तब आपके कंप्यूटर को पॉवर देता है जब अचानक बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है यह मैन पॉवर बंद होने की स्तिथि में कुछ मिनटों तक आपके computer को चालू रखती है यह आपके कंप्यूटर को बिजली के हाई वोल्टेज से भी बचाती है और जब आपका कंप्यूटर डायरेक्ट बिजली से कनेक्शन खो देता है तो यूपीएस आपको आपके डाक्यूमेंट्स को सेव करने का कुछ समय दे देता है जिससे आपके फाइल्स और डॉक्यूमेंट सुरखित रहते है |

यूपीएस के प्रकार Types of UPS in Hindi

वर्तमान समय में उपयोग और कार्य क्षमता के आधार पर UPS कई प्रकार के होते है जिनमे से 6 प्रकार मुख्य होते है
1. Stand by UPS
2. Line Interactive
3. Delta Conversion On-line
4. Stand by on-line Hybrid
5. Stand by Ferro
6. Double conversion On-line


यूपीएस से होने वाले फायेद? Benefits of UPS in Hindi

1. यूपीएस का सबसे बड़ा फायदा यह है की मुख्य power supply में किसी भी प्रकार का अवरोध आने पर आपके कंप्यूटर सिस्टम को एक निश्चित समय अवधि तक पॉवर प्रदान करती है ऐसे समय में आप जो जरुरी कार्य कर रहे है उसे सेव कर सकते है |

2. यह पॉवर सप्लाई interruption होने के दौरान भी आपके सिस्टम को लगातार पॉवर सप्लाई करता है साथ ही यह आपके सिस्टम को हाई वोल्टेज से भी बचाती है |

3. यूपीएस आपके सिस्टम उपकरणों को शोर्ट सर्किट से भी सुरक्षा प्रदान करती है यूपीएस यह दर्शाती है की आपके उपकरण में कितने वोल्ट का करंट जा रहा है पॉवर लाइन में कितने करंट आ रहा है |

4. कंप्यूटर सिस्टम अचानक बंद होने से windows corrupt एवम Data loss होने का पूरा खतरा होता है लेकिन यूपीएस होने से आपको कुछ समय मिल जाता है और आप सुरक्षित computer को शटडाउन कर पाते है |

हम आशा करते है की उपर बताये गए UPS क्या है? UPS Full Form in Hindi से संबंधित जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी यदि आपको यह पोस्ट यूपीएस क्या है? कितने प्रकार के होते है? UPS के फायदे से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट्स में जरुर बताये साथ ही UPS in Hindi पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

Read also
USB full form in Hindi 
URL full form in Hindi 
Computer ke prakar Hindi 
Computer full form in Hindi

1 टिप्पणी:

  1. धन्यवाद सर आपकी पोस्ट काफी लाब्दायी है और हमें आपके आर्टिकल्स पड़ना काफी ज्यादा अच्छा लगता है. आप हमारे देश के लिए काफी अच्छा काम कर रहे है इस प्रकार से और बेतरीन आर्टिकल्स हमरे लिए पोस्ट करते रहिये.
    100+ FUNNY PROFILE PICS — FUNNY PICS | COOL PROFILE PICS

    जवाब देंहटाएं

Blogger द्वारा संचालित.