उर्ध्वपातन क्रिया किसे कहते है?

उर्ध्वपातन एक भौतिक-रासायनिक अभिक्रिया है, जिसमे कोई ठोस पदार्थ द्रव पदार्थ में रूपांतरित न होके सीधे वायु या गैस अवस्था में रूपांतरित होता है. आमतौर पर जब हम किसी ठोस पदार्थ को तपाते है (या कुछ पदार्थ उसके बिना भी सामान्य तापमान को ही) तो वह ठोस पदार्थ पहले द्रव में रूपांतरित होता है और फिर अपनी गैस अवस्था में जाता है लेकिन कुछ ऐसे पदार्थ होते जो इसका पालन नहीं करते है |
जब हम उस पदार्थ को तपाते है तो वह पदार्थ सीधे गैस अवस्था में जाता है इसी रासायनिक क्रिया को उर्ध्वपातन क्रिया कहते है

उर्ध्वपातन के उदहारण

उर्ध्वपातन के कुछ उदाहारण निचे दिए है जो की अपनी ठोस अवस्था से सीधे गैस अवस्था में रूपांतरित होते है
नॅप्थालीन
कपूर
कॅडमियम (कम दाब में)
कार्बन डायऑक्साइड
आयोडिन

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.