URL Full form & Meaning in Hindi - URL क्या है यह बहुत ही आम सवाल है पर इसका महत्व internet की दुनिया में बहुत बड़ा है हम हर रोज इन्टरनेट का उपयोग किसी न किसी वेबसाइट या लिंक को खोलने और कंटेंट पढने या डाउनलोड करने के लिए करते है जब हम वेब ब्राउज़र पर किसी भी वेबसाइट को ओपन करते है तो सबसे पहले उसका नाम लिखते है उसके बाद एक्सटेंशन यानी की .com, .in या फिर .org लगाते है जिससे की वह वेबसाइट एक नाम पते के साथ खुलती है |


URL Full Form in Hindi - यूआरएल क्या है?

इन्टनेट पर कोई भी वेबसाइट खोलने के लिए एक URL की आवश्कता होती है URL की मदद से ही हम वेबसाइट को अपने मोबाइल और लैपटॉप में खोल पाते है यूआरएल एक तरह का पता (address) होता है जिसकी मदद से हम किसी भी वेबसाइट तक आसानी से पहुच पाते है बिना यूआरएल के किसी भी वेबसाइट को ओपन नहीं किया जा सकता इसलिए इसका इस्तेमाल और इसकी जरूरत बढ़ जाती है |


URL Full Form in Hindi - URL क्या है?

URL का पूरा नाम Uniform Resource Locator है जो किसी वेबसाइट या वेबसाइट के पेज को रिप्रेजेंट करता है यह आपको किसी वेबसाइट के पेज तक ले जाता है यूआरएल एक एड्रेस होता है किसी भी वेबपेज को अपने मोबाइल और कंप्यूटर में खोलने के लिए वैसे ही जैसे आप पोस्ट करने के लिए एक एड्रेस का का इस्तेमाल करते है वैसे ही जैसे आप https://findgk.com यूआरएल लिख के सर्च करते है तो इससे हमारी वेबसाइट findgk खुल जाएगी | URL तीन चीजो से मिलकर बना होता है

1. प्रोटोकॉल (Protocol):- यह प्रोटोकॉल आइडेंटिफायर होता है जो ये बताता है की कौनसा प्रोटोकॉल इस्तेमाल हो रहा है |

2. डोमेन नाम (Domain name):- यह डोमेन का नाम जो किसी वेबसाइट का पता होता है जो यह बताता है की कौनसे सर्वर से डाटा यानि की रिसोर्स लाना है |

3. डोमेन कोड (Domain code):- डोमेन कोड वेबसाइट का path नाम बताता है जैसे हमारी वेबसाइट का path .com है जो की किसी कमर्शियल वेबसाइट को दर्शाता है जो की अलग अलग हो सकते है जैसे .in, .org, .net, .gov, edu आदि |


इसे एक उदाहरण के साथ समझते है
https://www.findgk.com/contact यह एक यूआरएल है यदि आप इसे ध्यान से देखे तो तो आप समझ पाएंगे की इसके तीन भाग है जिसमे पहला भाग https है जो यूआरएल का पहला भाग है जो इस यूआरएल का प्रोटोकॉल है इसके बाद दूसरा भाग www.findgk.com है जो एक डोमेन नाम है और इसका तीसरा भाग contact है जो यह दर्शा रहा है उस यूआरएल सर्वर में डाक्यूमेंट्स की लोकेशन क्या है यही होता है एक यूआरएल का स्ट्रक्चर |

URL काम कैसे करता है?

इन्टरनेट पर जो भी वेबसाइट उपलब्ध है हर एक का IP address होता है चाहे वो विडियो, फोटो, पीडीएफ, म्यूजिक हो या फिर कोई वेबसाइट हर एक चीज का URL एड्रेस होता है जो numerical होता है जैसे google का 64.233.167.99 है जैसे ही हम वेब ब्राउज़र में किसी वेबसाइट का यूआरएल डालते है तो ब्राउज़र उस URL को DNS की मदद से उस डोमेन के IP Address में बदल देता है जिससे हम उस वेबसाइट पर पहुच जाते है जो हमने सर्च की थी जैसे की आपके घर का एड्रेस सबसे अलग होता होता है जैसे की अगर कोई आपको कुछ पोस्ट करे तो वो कही और ना जाकर आपके घर में जाये उसी तरह से हर चीज का Internet पर अपना अलग URL होता है |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.