USB Full form in Hindi क्या है युएसबी क्या है, यूएसबी का फुल फॉर्म क्या है History and How to use in Hindi: हेल्लो दोस्तों आज की इस Post में बात करने वाले है USB के बारे में USB क्या है USB का पूरा नाम (full form) क्या है, USB का हिंदी अर्थ (Hindi meaning) और USB क्या होता है और साथ ही साथ USB से संबधित सभी प्रकार की जानकारी के बारे में जानेंगे |
USB Full Form in Hindi - यूएसबी क्या है?

USB Full Form in Hindi - यूएसबी क्या होता है?

USB एक Electronics Cable है इसे आप Connector भी कह सकते है जो communication protocols का उपयोग करके Computer और Electronics device के बीच connection, communication और power supply का कार्य करता है USB को इस तरह से Design किया गया है जिससे यह data transfer और electric power supply को support करता है आपने देखा ही होगा USB Cable से ही हम mouse, keyboard, Mobile charger, printer, portable media players, diskdrive आदि को Computer एवम अन्य device से जोड़ते है |

USB शब्द का नाम तो हम हर रोज सुनते है लेकिन क्या आपको इसका पूरा नाम (full form) मालूम है यदि नहीं तो चलिए जानते है USB का full form "Universal Serial Bus" होता है अब आपको इसका पूरा नाम ऊपर बता दिया गया है इसका हिंदी अर्थ Hindi meaning है USB दो एक जैसे Device को एक दुसरे से जोड़ता है |


यूएसबी का इतिहास

USB को 1994 में सात कंपनियों के एक समूह द्वारा विकसित किया गया था जिन कंपनियों के नाम इस प्रकार है IBM, Compaq, DEC, Microsoft, Intel, NEC, और Nortel.  यह बाहरी उपकरणों को पीसी से Connect करना आसान बनाने के लिए विकसित किया गया था Windows, MAC और Linux जैसे कई उपकरणों में एक USB Device का उपयोग किया जा सकता है |

कंप्यूटर के साथ यूएसबी कैसे कनेक्ट करें

किसी भी Computer के साथ USB Device को Connect करना बहुत सरल है इसके लिए आपको सिर्फ USB Device को कंप्यूटर के USB Port में लगाना है और यह अपने आप USB डिवाइस का पता लगाएगा और काम करना शुरू कर देगा यह डालने पर आपके कंप्यूटर को रिबूट करने के लिए नहीं कहता है USB सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला External Device है |


हम आशा करते है आपको USB से संबंधित जानकरी पसंद आई होगी अब आप समझ गए होंगे की USB क्या है (USB Full Form in Hindi), USB का हिंदी अर्थ (Hindi meaning) और USB क्या होता है इसी तरह की पोस्ट पढने के लिए Computer Tips केटेगरी पर क्लिक करें |

यह भी पढ़ें
VGA full form in Hindi 
CRT Full form in Hindi 
Machine language kya hai? 
Full form of computer terms

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.