Bhabhiji meaning in Hindi

भाभीजी को अंग्रेजी में क्या कहते हैजाने विस्तार में Do you know Bhabhi meaning in English? What the Brother’s Wife called in English.  भारतीय संस्कृति में भाभी को माँ के समान दर्जा दिया गया है क्यूंकि घर में वह बिना किसी लाभ के सभी का ख्याल रखती है | चलिए अब जानते है भाभी के बारे में पुरे detail मेंताकि जब कोई इसका English meaning पूछे तो आप इसे आसानी से बतला सके |
  • Meaning of Bhabhi ji
  • Bhabhi : Sister in Law 
  • Brother’s Wife 

Bhabhi शब्द दो व्यक्ति के बीच के relation को दर्शाता है | बड़े भाई की पत्नी को Bhabhi कहा जाता हैयानि की wife of elder brother | बड़े भाई की पत्नी को अपने छोटे भाईयों और बहनों के द्वारा भाभी कह कर पुकारा जाता है | बड़े भाई के पत्नी यानि की भाभी को पारंपरिक रूप से घर के सभी मामलों में उच्च अधिकार मिलता हैऔर उसे घर को संभालने का बाग डोर दिया जाता है |

घर में छोटे भाईयों की पत्नियाँ को घरेलु निर्णयों को करने के लिए उन्हें उनसे सलाह या अनुमति लेनी पड़ती है | माता पिता के देहांत होने के बाद भाभी माँ की भूमिका को निभा सकती है और इस तरह से भाभी अपने पति के छोटे भाई बहनों के लालन पालन की जिमेवारी लेती है | दुसरे छोटे अन्य व्यक्तियों के द्वारा अपने से बड़े विवाहित महिला को पुकारने के लिए भाभी शब्द का प्रयोग किया जाता है  | भाभी शब्द का प्रयोग हम अपने मित्र की पत्नी को पुकारने के लिए भी करते है |

For example/ उदहारण के तौर पर
  • अपने बड़े भाई के न होने पर राकेश ने अपनी भाभी से कुछ पैसे मांगे |
  • राकेश अपनी भाभी को माँ की तरहा मानता है |
  • भाभी जी घर पे है?” नामक एक TV serial बहुत ही popular है |
  • मदन को इस वर्षअपने जन्मदिन पर भाभी से मिले उपहार काफी अच्छा लगा |
  • भाभीके घर पर होने से घर भरा भरा लगता है |

अगर आपको भाभी का (Bhabhiji) और कोई English meaning मालूम हो तो यहाँ पर जरुर share करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ मिल सके |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.