भारत में पहली
ट्रेन कब और कहा चलाई गई?
16 अप्रैल 1853 को मुम्बई और
ठाणे के बीच जब पहली रेल चली. ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे के 14 डिब्बों वाली उस
गाड़ी के आगे एक छोटा फॉकलैंड नाम का भाप इंजन लगा था.
पहली ट्रेन ने 34 किलोमीटर का सफर
किया. भारत में रेल की शुरुआत की कहानी अमेरिका के कपास की फसल की विफलता से जुड़ी
हुई है, जहां वर्ष 1846 में कपास की फसल
को काफी नुकसान पहुंचा था. इसके कारण ब्रिटेन के मैनचेस्टर और ग्लासगो के कपड़ा
कारोबारियों को वैकल्पिक स्थान की तलाश करने पर विवश होना पड़ा था.
अंग्रेज़ों को
प्रशासनिक दृष्टि और सेना के परिचालन के लिए भी रेलवे का विकास करना तर्क संगत लग
रहा था. ऐसे में 1843 में लॉर्ड डलहौजी
ने भारत में रेल चलाने की संभावना तलाश करने का कार्य शुरु किया. डलहौजी ने बम्बई, कोलकाता, मद्रास को रेल
सम्पर्क से जोड़ने का प्रस्ताव किया. इस पर अमल नहीं हो सका. साल 1849 में ग्रेट इंडियन
पेंनिनसुलर कंपनी कानून पारित हुआ और भारत में रेलवे की स्थापना का मार्ग प्रशस्त
हुआ |
भारत में पहली ट्रेन कब और कहा चलाई गई थी?
Reviewed by ADMIN
on
June 03, 2019
Rating:

No comments: