Blog Ke Liye Free Blogger Template
Kaha Download Kare : दोस्तों एक नए ब्लॉगर के लिए सबसे जरुरी होता है उसके ब्लॉग
का टेम्पलेट और थीम क्योकि आपके blog का template
जितना खुबसूरत और
Responsive होगा उतने ही
ज्यादा विजिटर आपके blog और website पर आना पसंद
करेंगे हम सब जानते है की ब्लागस्पाट पर जो टेम्प्लेट होती है वो बिलकुल भी responsive नहीं होती है और
बिना Responsive और SEO Friendly के आप अपनी नयी
पोस्ट को सर्च इंजन में टॉप पर कभी भी नहीं ला सकते है यदि आप अपने blog को Search engine में Top पर लाना चाहते है
तो आपको Custom template का इस्तेमाल करना
बहुत जरुरी है |
एक कस्टम
टेम्पलेट ही आपके ब्लॉग को अच्छा लुक देने के साथ - साथ सर्च में जल्दी लाती है आज
मैं आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ जो Free Blogger Template Provide करती है जहां से
आप अपने blog और website के लिए Blogger Template Download कर सकते है |
Blogger Template Kaisi Honi Chahiye
एक ब्लॉगर के लिए
सबसे जरुरी उसकी टेम्पलेट/थीम होती है और ब्लॉग की पूरी की पूरी जान उसकी टेम्पलेट
में होती है ब्लॉगर टेम्पलेट डाउनलोड करने से पहले ये जानना बहुत जरुरी है की
टेम्पलेट कैसी होनी चाहिए |
एक ब्लॉगर
टेम्पलेट में निम्नलिखित चीजें होनी चाहिये |
1. Mobile Friendly Template
आपकी टेम्पलेट
पूरी तरह से मोबाइल फ्रेंडली होनी चाहिए क्योकि मोबाइल से सर्फिंग करने वालों लोगो
की संख्या बहुत अधिक होती है लगभग 75 तक ट्रैफिक मोबाइल फ़ोन से आता है इसलिए टेम्पलेट मोबाइल
फ्रेंडली होना बहुत जरुरी है |
2. SEO Friendly Template
ब्लॉग की
टेम्पलेट SEO Friendly होनी बहुत जरुरी
है क्योकि SEO Friendly
Template आपकी साईट पोस्ट को सर्च इंजन में टॉप पर लाने में मदद करती
है |
3. Fast Loading Template
विजिटर किसी का
भी इंतजार नहीं करते यदि आपकी साईट की स्पीड स्लो है या ओपन होने में बहुत अधिक
समय लेती है तो विजिटर ऐसी साईट पर रुकना पसंद नहीं करते जिससे आपके ब्लॉग पर
विजिटर कि संख्या धीरे – धीरे कम होने
लगती है |
4. Full Customize Template
इन्टरनेट से
कस्टम टेम्पलेट डाउनलोड करके ब्लॉग में लगाने के बाद सबसे जरुरी है टेम्पलेट को
कस्टमाइज करना यानी की टेम्पलेट में अच्छे फोंट्स को इस्तेमाल करना, अच्छे विजेट
इस्तेमाल करना, ख़ुद का क्रेडिट
लिंक देना, मेनू कस्टमाइज
करना आदि से है जिससे आपका ब्लॉग देखने में प्रोफेशनल लगें |
5. Ads Friendly Template
ब्लॉग से कमाई का
एक मात्र सोर्स Ads
Network है चाहे वो कोई भी Ads नेटवर्क क्यों न हों | Ads Friendly Template होने से फायदा ये
है की जब आप किसी भी ads
Network के लिए अप्लाई करते है तो अप्रूवल के चांस बहुत अधिक होते
है |
Blogger Blog Ke Liye Template Download Karne Ki Website
1. Gooyaabitemplate
इस वेबसाइट की
सभी टेम्पलेट SEO फ्रेंडली है यदि
आप ब्लॉगर के लिए प्रोफेशनल टेम्पलेट की खोज कर रहे है तो Gooyaabitemplate आपके ब्लॉग के
लिए बेस्ट रहेगी मैं भी इसी साईट की टेम्पलेट यूज़ कर रहा हूँ यदि आप फुल
रेस्पोंसिव टेम्पलेट चाहते है तो इस वेबसाइट पर जा सकते है |
2. Theme Xposed
ये वेबसाइट भी
ब्लागस्पाट ब्लॉग के लिए फ्री टेम्पलेट प्रोवाइड करती है इस साईट पर आपको अधिकतर
फ़ास्ट लोडिंग और फुल रेस्पोंसिव टेम्पलेट ही मिलेगी और हम सब जानते है की ब्लॉग के
लिए फ़ास्ट और रेस्पोसिव टेम्पलेट कितनी जरुरी होती है |
3. Sora Template
इस साईट पर भी
आपको हर तरह की टेम्पलेट फ्री में डाउनलोड करने को मिल जाएगी इस साईट से आप
स्टाइलिश टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते है जोकि पूरी तरह से रेस्पोंसिव है बस आप
टेम्पलेट को डाउनलोड करके थोडा सा कस्टमाइज करके यूज़ कर सकते है |
4. My Blogger Theme
इस साईट का
इंटरफ़ेस जितना सिंपल है उससे दोगुना इनकी फ्री टेम्पलेट है इनके टेम्पलेट का लुक
बहुत खुबसूरत है इनकी सभी टेम्पलेट में आपको सोशल शेयर विजेट, SEO फ्रेंडली, रेपोंसिव, एड्स रेड्डी, फ़ास्ट लोडिंग की
खुबिया मिलती है |
5.Theme Forest
इस साईट से आप
प्रीमियम टेम्प्लेट्स डाउनलोड कर सकते है जिनका लुक बहुत अच्छा है अधिकतर ब्लॉगर
थीम फारेस्ट वेबसाइट की टेम्पलेट को इस्तेमाल करते है क्योकि इनकी टेम्पलेट देखने
में बहुत प्रोफेशन लगती है |
6. Btemplate
यह साईट भी अपनी
बढ़िया टेम्पलेट के लिए जानी जाती है यहाँ आपको अपने ब्लॉग के लिए अच्छी टेम्पलेट
डाउनलोड करने को मिल जाएगी यदि आप SEO रेडी, मोबाइल फ्रेंडली, रेस्पोंसिव, एड्स रेडी, फ़ास्ट लोडिंग टेम्पलेट डाउनलोड करना चाहते है तो इस वेबसाइट
पर एक बार जरुर विजिट करें |
7. Fresh Design Web
यह वेबसाइट भी
अच्छी टेम्प्लेट्स के लिए जानी जाती है इस साईट से भी आप बढ़िया – बढ़िया
टेम्प्लेट्स डाउनलोड कर सकते है एक बार इस साईट की टेम्प्लेट्स को भी यूज़ किया जा
सकता है टेम्पलेट की जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर एक बार जरुर विजिट करें |
दोस्तों इसके
अलावा भी बहुत सारी Website
है जहाँ से आप
अपने Blog के लिए Free Templates Download कर सकते है Blogger Templates Download करने के बाद बस
आपको उसमें Meta Tags Add
करना है ताकि
आपकी सभी पोस्ट Search
Engine में आ सकें | मैं आशा करता हूँ आपको ऊपर दी गयी Top 10 Free Template Websites for Bloggers की लिस्ट पसंद आई
होगी |
Blog Ke Liye Template Kaha Se Download Kare
Reviewed by ADMIN
on
June 02, 2019
Rating:

No comments: