बैंक संबंधी शब्दावली

बैंक दर (Bank Rate):- भारतीय रिजर्व बैंक इस दर पर, सदस्य बैंकों को स्वीकार्य प्रतिभूतियों पर ऋण देता है |

रेपो दर (Repo Rate):- इस दर पर सार्वजनिक एवं निजी बैंक अल्प अवधि के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से उधार लेते हैं.

रिवर्स रेपो दर (Reserve Repo Rate):- बैंकों द्वारा अपनी अतिरिक्त राशि को रिजर्व बैंक में जमा करने पर रिवर्स रेपो दर से ब्याज मिलता है.

नगद आरक्षण अनुपात (Cash Reserve Requirement):- प्रतयेक व्यापारिक बैंक अपनी कुछ जमाओं का एक निर्धारित प्रतिशत भाग अपने पास सदैव नगद रूप में रखता है. जिसे नकद आरक्षण अनुपात कहते हैं.

वैधानिक तरलता अनुपात (Statutory Liquidity Ratio):- बैंकों को अपनी जमा राशियों का अधिकतम 40% के बराबर प्रतिभूतियों के रूप में रखना होता है यह दर वैधानिक तरलता अनुपात (SLR) है

मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (Marginal Standing Facility):- इस सुविधा के तहत बैंक अधिकतम कम समय के लिए रिजर्व बैंक से उधार प्राप्त करते हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.