आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है Blogger Draft Kya hai और Blogger में Draft mode को Enable कैसे किया जाता है अगर आप एक blogspot यूजर है तब आपके लिए ब्लॉगर से जुडी हर छोटी बड़ी जानकारी का ज्ञात होना आवश्यक है जब आप अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड में विजिट करते है तो आपने ब्लॉगर डैशबोर्ड में blogger draft का आप्शन जरुर देखा होगा आज हम इसी के बारे में डिटेल्स में जानेंगे कि blogger draft kya hai. Blogger draft mode कैसे इस्तेमाल करे तो चलिए जानते है |



Blogger Draft Kya Hai Blogger Draft Mode Kaise Enable Kare

Blogger Draft Kya Hai

ब्लॉगर ड्राफ्ट को ब्लॉगर का बीटा वर्शन भी कहा जाता है ब्लॉगर में बीटा वर्शन को 2007 में शुरू किया गया था ब्लॉगर ड्राफ्ट का ब्लॉगर एडमिन पैनल नार्मल ब्लॉगर से थोड़ा अलग है जब ब्लॉगर में कुछ भी नया फीचर ऐड होती है तो सबसे पहले ब्लॉगर टीम, ब्लॉगर ड्राफ्ट के बीटा वर्शन में उसकी टेस्टिंग करती है उसके बाद ही वो फीचर नार्मल ब्लॉगर में ऐड की जाती है इसका सीधा सा उदाहरण है जैसे की हमने ब्लॉगर ड्राफ्ट मोड का इस्तेमाल करके blogger साईट पर Https enable किया था जोकि पहले ये फीचर उपलब्ध नहीं था तो अब आप ये तो समझ गए होंगे की ब्लॉगर ड्राफ्ट क्या है |

Blogger Draft Ko Enable Kaise Kare

यदि आप ब्लॉगर में ड्राफ्ट मोड इनेबल करना चाहते है तो इसमें आपको कुछ एक्स्ट्रा फीचर मिल जाते है जो अभी ब्लॉगर टीम के द्वारा टेस्टिंग में है ब्लॉगर ड्राफ्ट का इस्तेमाल आप दो तरीके से कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको ब्लॉगर ड्राफ्ट मोड़ को इनेबल करना होगा | ब्लॉगर ड्राफ्ट मोड को इनेबल करने के लिए निचे दिए गये टिप्स को फॉलो करे |

First Method
Step. 1 सबसे पहले आप Blogger पर लॉग इन करे |

Step 2. अब ब्लॉगर के Setting में जाये उसके बाद User Setting पर क्लिक करे |
blogger draft mode kya hai kaise enable kare

Step 3. अब General menu में आपको Use Blogger Draft का आप्शन दिखाई देगा इसके सामने वाले ड्राप डाउन मेनू में Yes को सेलेक्ट करे और Save कर दें |

Second Method
इस तरह से आप अपने ब्लॉगर में ड्राफ्ट को सफलता पूर्वक इनेबल कर सकते है और ब्लॉगर में ड्राफ्ट मोड इस्तेमाल कर सकते है यदि आप आप ब्लॉगर ड्राफ्ट को इनेबल नहीं करना चाहते है, लेकिन फिर भी blogger draft के एडवांस्ड फीचर को इस्तेमाल करना चाहते है तो आप एड्रेस बार में डायरेक्ट draft.blogger.com टाइप करके ऐसा कर सकते है जिससे आप अपने नार्मल ब्लॉगर के लिए ब्लॉगर ड्राफ्ट का एडवांस्ड फीचर यूज़ कर पाएंगे |

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने Blogger draft kya hai और Blogger draft enable kaise kare के बारे में जाना है आप हमें कमेंट में जरुर बताये अगर आपको blogger draft enable करने के बाद कोई प्रोब्लम आती है अगर आप इसी तरह की पोस्ट पाना चाहते है तो हमारी वेबसाइट के न्यूज़लैटर को आज ही सब्सक्राइब करे |

Read also

1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.