Windows Computer में होने वाले Hang या Freeze Issues को Fix कैसे करे | जब हम कोई नया कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदते है तो कंप्यूटर में हैंग या फ्रीज जैसी प्रोब्लम न के बराबर होती है जैसे - जैसे हमारा कंप्यूटर पुराना होने लगता है तो computer में hang या freeze जैसी प्रोब्लम आने लगती है ये प्रॉब्लम हर एक कंप्यूटर यूजर के साथ होती है आज के समय में कंप्यूटर ये कंप्यूटर की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है इस स्तिथि में हमें हमारे कंप्यूटर को बार बार रीस्टार्ट करना पड़ता है |

Computer Ko Hang या Freeze Hone Se Kaise Roke

How to fix computer hanging or Freezing issues

लेकिन computer में hang या freeze issues को ठीक करने के लिए इस समस्या को जानना जरुरी है जिसके बहुत से कारण हो सकते है इस पोस्ट में हम Computer, PC, Laptop में होने वाले Hang या Freeze को कैसे Fix किया जाये के बारे में चर्चा करने वाले है |

एक कंप्यूटर या लैपटॉप में हैंग होने के कई कारण हो सकते है:-
1. Dust Problem
Dust (धूल) ये किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप का सबसे बड़ा दुश्मन है। धूल सबसे बड़ी समस्या हो सकती है क्योकि यह आपके कंप्यूटर को ठंडा करने के लिए आवश्यक हवा को रोककर कंप्यूटर हैंग या फ़्रीज होने का कारण बन सकता है। कॉम्प्यूटर एक ठंडे वातावरण में बेहतर काम करता है। आप धूल को निकलने एयर डस्टर का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन यह आपके लिए मुस्किल हो सकता है यदि आप यह नहीं जानते कि यह कैसे करना है क्योंकि यह आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकता है इसके लिए आप किसी ऐसे व्यक्ति से पूछ सकते है जो इसके बारे में गहरी जानकारी रखता हो |

3. Software Problem
जब आप कोई नया कंप्यूटर सेटअप करते है तो ऐसे बहुत से सॉफ्टवेर इनस्टॉल कर लेते है जो आपके कंप्यूटर में सपोर्ट नहीं करता ऐसे में आपके कंप्यूटर में हैंग या फ्रीज जैसी प्रॉब्लम आने लगती है ऐसे में  आप अपने कंप्यूटर के जरुरी स्पेसिफिकेशन देखे की आपका कंप्यूटर किन सॉफ्टवेर को सपोर्ट करता है उसके बाद ही सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करे और उन सॉफ्टवेर प्रोग्राम को अनइनस्टॉल कर दे जो आपके सिस्टम में सपोर्ट न करते हो जिससे आपका कंप्यूटर अच्छी तरह से काम करने लगे |

3. Hardware Problem
यदि आपने कोई नया हार्डवेयर पार्ट्स जैसे कोई विडियो कार्ड, साउंड कार्ड, पीसीआई कार्ड या कोई भी कंप्यूटर पार्ट्स ख़रीद कर है अपने कंप्यूटर में इन्सटाल्ड किया है तो ये भी हैंग होने का एक बड़ा कारण हो सकता है क्योकि हो सकता है आपने उस कंप्यूटर हार्डवेयर पार्ट का गलत ड्राईवर इनस्टॉल कर दिया हो या फिर आपने प्रॉपर्ली इनस्टॉल नहीं किया हो और ये भी हो सकता है की विंडोज उस ड्राईवर को सपोर्ट नहीं करता हो जिससे आपके कंप्यूटर में हैंगिंग या फ्रीजिंग जैसे प्रॉब्लम आने लगती है | ऐसे में आप उन्ही कंप्यूटर पार्ट को ख़रीदे जिसे आपका सिस्टम सपोर्ट करता हो |

4. Other Problems
आपका कंप्यूटर में हैंग होने के अन्य प्रॉब्लम भी हो सकता है जैसे आपका कंप्यूटर बहुत पुराना है और आपने अपने कंप्यूटर में बहुत सारे सॉफ्टवेर प्रोग्राम को इन्सटाल्ड और अनइन्सटाल्ड किया है जो अब आपके कंप्यूटर में टकराव पैदा करता है और कंप्यूटर को ब्लॉक कर देता है क्योकि हम जो भी प्रोग्राम इनस्टॉल और अनइन्सटाल्ड करते है वो पूरी तरह से हटती नहीं है ऐसे में आप अपने कंप्यूटर में जरुरी फाइलों का बैकअप ले लीजिये और Windows को फिर से कंप्यूटर इन्सटाल्ड करे |

तो दोस्तों ये थी कुछ जरुरी टिप्स जिसको फॉलो करके आप अपने computer या laptop में होने वाले Hanging या freezing issues को fix कर सकते है यदि आप computer में काम कर रहे है और आपका computer hang हो जाता है तो में आपको सलाह दूंगा की आप पांच दस मिनट के लिए ऐसे ही कंप्यूटर को छोड़ दे ताकि वह अपनी नार्मल स्तिथि में आ सके | 

में उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट Computer Ko Hang या Freeze Hone Se Kaise Roke पोस्ट पसंद आई होगी फिर भी यदि आपको कोई भी कंप्यूटर से सम्बन्धित प्रॉब्लम आती है तो हमें कमेंट में जरुर बताये और इसी तरह की Computer tips and tricks पोस्ट पाने के लिए हमारे न्यूज़लैटर को अभी सब्सक्राइब करे |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.