कंप्यूटर भाषा (Computer Languages) क्या है कंप्यूटर लैंग्वेज के प्रकार

कंप्यूटर भाषा (Computer Languages)
Computer languages को programming languages भी कहा जाता है |
क्या होती है कंप्यूटर लैंग्वेज :

सामान्यतया लैंग्वेज या भाषा medium of expression  of thought होती है | computer languages एक प्रकार की formal constructed language या artificial language होती है जिनको कंप्यूटर के साथ communicate करने के लिए या निर्देश देने के लिए बनाया जाता है |

Assembly language सबसे पहले designed computers language थी |
Assembler: द्वारा symbolic code (low level language (assembly language) को machine level language में बदला जाता है |
Compiler: द्वारा symbolic code (High level language (assembly language) को machine level language में बदला जाता है |

Computer languages के प्रकार

Computer languages दो प्रकार की होती है |
१. Low Level computer languages
Low Level computer languages कम कीमत पर कंप्यूटर प्रदर्शन और कार्यकुशलता प्रदान करते है |
यह first generation computers और second generation computers में प्रयोग की जाती थी |
Low-level languages को समान्यतया hardware specific task जैसे Drivers, Operating System तथा embedded सिस्टम आदि |
Low Level computer languages को सामन्यतया close to the hardware माना जाता है |
Assembly Language को सबसे lowest level की programming language माना जाता है |
उदहारण : Assembly Language , Machine code (Machine Language- यह सिर्फ कंप्यूटर द्वारा ही read और understand की जाती है , 0 और 1 से बनी होती है | ),
 
High level computer languages
इनको maintained languages भी कहा जाता है |
यह programming को less error prone व् easy बनाने के लिए बनाई जाती है |
यह  third generation के computers से वर्तमान generation के computers तक में आती है |
उदहारण :
 Procedural Language: FORTRAN (Formula Translation - यह पहली High level computer language थी, इसे IBM द्वारा बनाया गया था |   ),
COBOL (Common Business Oriented Language)
Object oriented languages: उदहारण - C / C++, Ada आदि
Class oriented languages: उदहारण - Java (यह C / C++ पर आधारित है | )
Special Languages: HTML, PERL (Practical Extraction and Report Language), SQL (Structured Query Language) आदि
Declarative Languages: Prolog (Programming in Logic)
Functional Languages: LISP आदि
अन्य Visual Basic, Pascal, Python, BASIC etc.

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.