How to change Computer name in windows 10 - जब हम कभी भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Windows 10 इनस्टॉल करते है तो कंप्यूटर में एक डिफ़ॉल्ट (Desktop) नाम से सेव होता है यह एक यूनिक नाम देने के बजाये एक डिफ़ॉल्ट नाम सेव कर देता है windows 10 इसे ऐसे नाम से टैग करता है जो “Desktop” नाम से सुरु होता है जिसके बाद संख्याओ और अक्षरों की एक लाइन होती है यदि आप एक से अधिक कंप्यूटर इस्तेमाल करते है तो यह आपके लिए एक समस्या पैदा कर सकता है क्योकि सभी सिस्टम में लगभग एक जैसा नाम होता है यदि आप अपने Computer के Name को Change करना चाहते है तो इस पोस्ट में हम जानेंगे की Windows 10 में कंप्यूटर यूजर नाम कैसे बदला जाता है |


Computer name change kaise kare?

Computer name change kaise kare

विंडोज 10 में कंप्यूटर के डिफ़ॉल्ट नाम को बदलना बहुत आसान है आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करके अपने कंप्यूटर के डिफ़ॉल्ट नाम को बदल सकते है

सबसे पहले कंप्यूटर की Setting ओपन करे और About पर जाये अब राईट साइड में आपको Rename PC का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |
Change Computer Name in Windows 10

Rename PC पर क्लिक करते ही एक पॉपअप विंडोज ओपन होगी जिसमे आपको अपने कंप्यूटर के लिए नया नाम टाइप करना है आप अक्षरों, संख्याओ और हाईफन का इस्तेमाल भी कर सकते है अब Next पर क्लिक कर दें |
computer me user name kaise change kare

Next पर क्लिक करते ही विंडोज पॉपअप करेगी आपसे पूछा जायेगा की आप अपने कंप्यूटर को Restart करना चाहते है अगर आप तुरंत नए नाम में बदलना चाहते है तो Restart पर क्लिक करें अगर आप इस कंप्यूटर को अभी रीस्टार्ट नहीं करना चाहते है तो Restart later पर क्लिक कर दें |
PC ko rename kaise kare

इस तरह से आप अपने Windows computer के name को Change या rename कर सकते है अगली बार जब आप अपने कंप्यूटर को चालू करेंगे तो आपके कंप्यूटर का नाम अपडेट हो जायेगा |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.