कम्प्यूटर क्या
है?
कम्प्यूटर एक ऐसी
इलेक्ट्रानिक युक्ति (Device)
है, जो प्राप्त
सूचनाओं (information) को दिए गए
निर्देशों (Command) के अनुसार
विश्लेषिच (Analyze) करके अत्यंत कम
समय में सत्य एवं विश्वसनीय परिणाम प्रस्तुत करती है। कम्प्यूटर शब्द की उत्पत्ति
कम्प्यूट (compute) शब्द से हुई है, जिसका अर्थ है
गणना करना अथवा गिनती करना। इसीलिए समान्यतः
को एक संगणक युक्ति (computing device) के रुप में जाना जाता है।
कम्प्यूटर एवं
मनुष्य में अन्तरः-
कम्प्यूटर- एव
मनुष्य में अन्तर यह है कि कम्प्यूटर में स्वयं की तार्किक शक्ति एवं स्मृति होती
है। मनुष्य की स्मृति तो समय के साथ-साथ धुमिल होती जाती है, परन्तु कम्प्यूटर
की स्मृति वैसी ही बनी रहती है, जैसे कि पहले थी।
कम्प्यूटर में
अपनी बुद्धि एवं विवेक नही होता है। इसीलिए कम्प्यूटर प्रयोगकर्ता (computer user) दिए गए निर्देशों
को प्रोग्राम के नियन्त्रण (control) द्वारा समझकर उसका पालन करता है और प्रयोगकर्ता को सही
परिणाम प्राप्त होते है।
कंप्यूटर और मनुष्य में क्या अंतर है? कंप्यूटर बनाम मनुष्य (Computer vs Human Being)
Reviewed by ADMIN
on
June 17, 2019
Rating:
No comments: