आज हम विद्युत
धारा विषय के बारे में जानेंगे Electric current क्या है या विद्युत धारा क्या है इसका S.I मात्रक इसे कैसे मापते है Hindi में परिभाषा मापने का यन्त्र, विद्युत धारा क्या है? विधुत धारा किसे
कहते हैं? विद्युत धारा का SI मात्रक क्या है?
विद्युत धारा की परिभाषा
किसी चालक के किसी अनुप्रस्थ परिच्छेद में आवेश प्रवाह की दर को विद्युत धारा कहते हैं
यदि किसी चालक
में t समय में Q आवेश प्रवाहित
होता है, तो विद्युत धारा
I = Q / t
विद्युत धारा एक
अदिश राशि है। फिर भी इसे किसी परिपथ में तीर युक्त रेखाओं से प्रदर्शित किया जाता
है। SI पद्धति में
विद्युत धारा का मात्रक एंपियर है।
इसका अन्य मात्रक
कुलाम प्रति सेकंड भी है।
1 एम्पियर =1000 मिली एम्पियर
1 मिली एम्पियर = 1000 माइक्रो एम्पियर
1 एम्पियर = 1 कुलाम / 1 सेकंड
यदि किसी चालक
में 1 सेकंड में 1 कूलाम आवेश
प्रवाहित होता है तो, उस में बहने वाली
धारा का मान 1 एंपियर होता है।
विद्युत धारा क्या है? विद्युत धारा का SI मात्रक क्या है? Electric current in Hindi
Reviewed by ADMIN
on
June 08, 2019
Rating:

No comments: