क्या आप Email Marketing से Online paise कमाना चाहते है? क्या आप अपने business या website को promote करना चाहते है तो आपको जरुर जानना चाहिए की Email Marketing Kya Hai? Email Marketing से आप Online 20 से 25 हजार रूपए हर महीने कमा सकते है ऑनलाइन पैसे कमाना आसान जरुर है मगर मुश्किल नहीं | बिना मेहनत किये आप ऑनलाइन पैसे नहीं कमा सकते है उसके लिए आपको मेहनत करनी होगी और धैर्य रखना होगा तभी आप Online Paise कमा सकते है |
 
Email Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Email Marketing Kya hai Email Marketing Se Paise Kaise Kamaye

अधिकतर बड़ी बड़ी कंपनियों के बिज़नस को प्रोमोट करने के लिए Email marketing का सहारा लिया जाता है तभी उनके प्रोडक्ट की सेल बढती है और उन्हें ज्यादा प्रॉफिट होता है अगर आप नहीं जानते की Email Marketing Kya Hai? और Email Marketing kaise karte hai? तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े |

Email Marketing क्या है?
Email Marketing का मतलब है Electronic mail यानी की जब आप किसी जानकारी को Email mail के द्वारा लोगो तक पहुचाते है तो उसे Email marketing कहा जाता है Email Marketing, Advertisement का वह तरीका है जिसके द्वारा बड़ी बड़ी कंपनिया अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए लोगो को email करती है आसान शब्दों में बताऊँ तो Email marketing एक ऐसा जरिया है जिसे Email के द्वारा किसी भी Service या product को लोगो तक पहुचाना ही Email marketing है |

Email Marketing शुरू कैसे करे?

Email Marketing आसान काम तो नहीं है लेकिन मुस्किल भी नहीं है Email Marketing करने के लिए आपके पास कम से कम 1000+ email address जरुर होनी चाहिए अगर आपके पास 5000 से 6000 email address है तब तो ये और भी अच्छी बात है क्योकि अगर आपके पास email address नहीं होंगी तो आप email किसे भेजेंगे इसलिये ये जान लीजिये आपके पास email address की एक बड़ी लिस्ट होनी जरुरी है तभी आप Email Marketing कर पाएंगे Email Marketing लोग 2 तरीके से करते है |
1.Blog और Website के द्वारा
ईमेल मार्केटिंग करने के लिए आप लोगो के email address पर अपने product और service को शेयर करके email marketing कर सकते है | जिसके लिए आपको एक Email Account की जरूरत होती है आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Newsletter Subscribe widget add कर सकते है और लोगो से request कर सकते है की आपके ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और आप Email ID ऐसा यूज़ करे जो प्रोफेशनल लगें |

2. Software के द्वारा
ईमेल मार्केटिंग करने के लिए आप सॉफ्टवेर का सहारा भी ले सकते है जैसे Mailchimp, aweber etc इसके अलावा भी बहुत से ऐसे tools है जिससे आप Email list बनाये बिना भी automatic email कर सकते है लेकिन इस तरह के टूल paid tools होते है जिसे आप इन्टरनेट से सर्च कर सकते है |

Email Marketing Se Paise Kaise Kamaye?

Email Marketing से पैसे कमाने के लिए जब आपके पास Email address की बड़ी से लिस्ट तैयार हो जाये तब आप इससे पैसे कमा सकते है आप निचे दिए गए टिप्स की मदद से Email Marketing से पैसे कमा सकते है |

1. Affiliate marketing से
Affiliate Marketing एक ऐसा जरिया है जिसे हर कोई पसंद करता है आप किसी भी Affiliate Program को join कर सकते है आप Email Marketing से Flipkart, Amazon, Snapdeal के प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते है क्योकि Flipkart, Amazon, Snapdeal जैसे प्रोडक्ट सेल्लिंग वेबसाइट पर लोग ज्यादा विश्वास करते है जिसके प्रोडक्ट सभी खरीदते है आप Flipkart, Amazon, Snapdeal के Program को join करके प्रोडक्ट के लिंक को Email के जरिये लोगो को भेज सकते है जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है |

2. Blog या Website से
आप सोच सकते है की अगर आपके पास 5000+ email address है तो आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के ट्रैफिक को इनक्रीस कर सकते है आप अपने वेबसाइट के ब्लॉग को email marketing के द्वारा प्रमोट करने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है

3. Sell Own Products
आप अपनी website पर खुद के प्रोडक्ट या सर्विस के ad जरुर देते होंगे जैसे अगर आप एक web developer है तो आप अपनी खुद से डिजाईन की हुई Theme/Template को Email marketing के द्वारा लोगो बेच सकते है |

4. Email Address Sell करके
जब आपके पास बहुत सारे email address स्टोर हो जाये तो आप उन email address को सेल करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है क्योकि बहुत से marketers हो या blog और website owners उन्हें अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग की जरूरत होती है आप इन लोगो से कांटेक्ट करके Email address की list बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हो |

5. Sponsor ads sell करके
जब आप एक famous ब्लॉगर बन जाते हो तब आपसे बड़ी बड़ी कंपनिया अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए कांटेक्ट करती और साथ ही प्रोडक्ट सेल करवाने का कमीशन भी देती तब आप Email marketing के जरिये Product का Review करके प्रोडक्ट को Sell कर सकते है जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है |

Final Word अगर आप Email Marketing से अच्छे पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास Email Address की एक बहुत बड़ी List होनी बहुत जरुरी है तभी आप Email Marketing से हजारो हर महीने कमा सकते है | इसलिए आप आज से ही Email address की List तैयार करना शुरू कर दें | मैं आशा करता हूँ आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे साथ ही हमारी नयी नयी पोस्ट पाने के लिए अभी हमारे Newsletter को सब्सक्राइब करें |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.