फेसबुक एक सोशल मीडिया नेटवर्क है जो हर कोई पसंद करता है फेसबुक, यूजर्स को अपनी फोटोज, वीडियोस शेयर करने के साथ साथ बिज़नस करने का फीचर उपलब्ध करवाता है लेकिन Facebook data leak होने के बाद फेसबुक ने अपने नियमों कानून को ठोस करने में जुटी है इसको लेकर उसने कई Policy बनाई है जो कि आपको एक बार जरुर जान लेना चाहिए इस जानकारी से आपको बहुत फायदा हो सकता है यदि बिना जाने आप पहले की तरह ऐसी गलती कर बैठे तो फिर लेने के देने पड़ सकते हैं इससे आपकी थोड़ी सी गलती से आपका Facebook account block हो सकता है |

Facebook ID Block Hone Se Kaise Bachaye?

Facebook पर हम आए दिन कुछ भी पोस्ट और शेयर करते रहते हैं क्योंकि यह हमारी पुरानी आदत बन चुकी है और इसी दौरान हम यह भूल जाते हैं कि फेसबुक की पॉलिसी क्या है ऐसे में फेसबुक हमारा अकाउंट हमेशा के लिए भी बंद कर सकता है इतना ही नहीं मामला गंभीर होने पर आपके खिलाफ कानूनन कार्रवाई भी की जा सकती है तो चलिए जानते है फेसबुक की नयी पालिसी को ताकि आपका फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रखा जा सकें |


फेसबुक अकाउंट ब्लॉक्ड होने से कैसे बचाए?

1. सोशल मीडिया पर हमारी भावनाएं कुछ अलग ही होती है इसको लेकर हम कई बार बड़ी गलतीया कर बैठते हैं कई बार हम फेसबुक पर उल्टे - सीधे पोस्ट पर कमेंट्स कर देते हैं इसके अलावा कई लोग तो ऐसे पोस्ट को शेयर भी कर देते हैं ऐसा करने पर आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है आपत्तिजनक कंटेंट शेयर और पोस्ट करने से बचें |

2. यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं तो फिर लगातार गलत पासवर्ड डालकर तुक्का ना मारें | आपके द्वारा  लगातार गलत पासवर्ड डालने से भी आपका अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है ऐसे में आप अपने अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक जरूर करें ताकि पासवर्ड भूलने पर ओटीपी के जरिए रिसेट किया जा सके और नया पासवर्ड क्रिएट किया जा सकें |

3. फेसबुक अकाउंट ब्लॉक्ड होने का कारण ग्रुप्स में बेवजह उल्टे सीधे पोस्ट शेयर करना भी है ऐसे में ग्रुप एडमिन आपके पोस्ट के खिलाफ रिपोर्ट कर सकता है जिससे आपका अकाउंट ब्लॉक्ड हो जाता है अगर आप ग्रुप में पोस्ट शेयर करते भी है तो कम से कम ग्रुप में शेयर करे और आप शायद ही जानते होंगे कि 200 से ज्यादा फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के बाद आपका अकाउंट हमेशा के लिए ब्लॉक या ससपेंड हो सकता है इस बात का जरुर ध्यान रखें |

4. फेसबुक पर हमेशा गलत चीजे तेजी से वायरल होती हैं ऐसे में उन पोस्ट पर कमेंट्स करने से बचे साथ ही यदि ऐसे पोस्ट के साथ किसी ने आपको टैग किया है तो अपनी टाइमलाइन पर उसे ना आने दें ऐसा करने वालों को रिपोर्ट कर सकते हैं इसके बाद फेसबुक उन पर एक्शन लेगा साथ ही वैसे लोगों को दोस्त बनाकर भी ना रखें |

5. ऐसे लोगो की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करे जिन्हें आप नहीं जानते इसका सबसे बड़ा कारण यह है की यदि आपके अकाउंट में कोई भी इनवैलिड एक्टिविटी होती है तो आपकी अकाउंट ब्लॉक्ड कर दिया जाता है ऐसे में हमें अपना अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए फफ्रेंड्स की इमेज को पहचानना पड़ता है पर पहचानने में मुस्किल होती है जिससे हमारा अकाउंट हमेशा के लिए ब्लॉक्ड हो जाता है |

तो दोस्तों अब आप Facebook policy के बारे में समझ गए होंगे आप अपनी रियल फेसबुक आई डी ही बनाये अगर आपकी कोई Fake Facebook ID है तो उसको आप Delete करके क्योकि इससे आपका कोई फायेदा नहीं है तो दोस्तों अगर क्या कभी आपकी Facebook ID Block हुई है यदि हुयी है तो आपका क्या अनुभव रहा है हमें कमेंट्स में अवश्य बताये |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.