Facebook पर आपको किसने Block किया कैसे पता करे: Facebook सोशल मीडिया में बहुत पोपुलर है सोशल मीडिया पर Block करने का ट्रेंड बहुत पुराना है चाहे वो व्हाट्सएप्प हो या फेसबुक | बहुत से लोग किसी न किसी कारण से Block या unfriend कर ही देते है कुछ लोग अनफ्रेंड कर देते है लेकिन अधिकतर लोग ब्लाक कर देते है ताकि बार बार की परेशानी से छुटकारा पा सके ऐसे में वो फ्रेंड भी ब्लाक कर देते है जो आपके काफी नजदीक होते है |

ऐसे में यह जानना थोडा मुस्किल हो जाता है की आपको किसने ब्लाक या अनफ्रेंड किया है अगर आपको भी किसी ने ब्लाक या अनफ्रेंड किया है और आप उसकी पहचान नहीं कर पा रहे है तो कोई बात नहीं क्योकि आज की यह पोस्ट आपको ब्लाक किये गए फ्रेंड का पता लगाने में मदद करेगा तो चलिए जानते है |

Facebook पर block करने वाले का मैन्युअल तरीके से पता लगाये

1. यदि आपको किसी ने ब्लाक किया है तो आप उस व्यक्ति को किसी पोस्ट में टैग नहीं कर पायेगे और नाही उनकी टाइमलाइन देख पायेगे |

2. यदि आप फेसबुक सर्च में उस व्यक्ति का नाम सर्च करते है और उस यूजर का नाम नहीं शो होता तो उस यूजर ने आपको ब्लोक किया है |

3. यदि आपका कोई म्यूचल फ्रेंड है जो आपके ब्लॉक वाले दोस्त के साथ जुड़ा हुआ है। तो आप उसकी आईडी में जाकर फ्रेंड की लिस्ट को सर्च कर सकते हैं। अगर आपके फ्रेंड की लिस्ट में उसका नाम नहीं दिखा रहा लेकिन आपके दूसरे दोस्त की फ्रेंड लिस्ट में सर्च करने पर उसका नाम दिखा रहा है तो समझ लीजिये कि उसने आपको ब्लॉक किया है।

4. यदि आपने ब्लॉक किए हुए यूजर के साथ कभी चैट किया हो तो उस चैट को ओपन करे । अगर ब्लॉक किए गए यूजर का प्रोफाइल पिक्चर दिखा रहा है लेकिन आप उसके नाम पर क्लिक नहीं कर पा रहे हैं तो समझ लीजिये उसने आपको ब्लॉक कर रखा है।

Facebook पर Block करने वाले का App के जरिये पता लगाये

1. सबसे पहले Google play store पर जाये और Who deleted me एप्प डाउनलोड करें

Facebook Par Block Kisne Kiya Hai Kaise Pata Lagaye

2. डाउनलोड कर लेने के बाद लॉग इन कर लीजिये |
3. लॉग इन करने के बाद Who deleted me on Facebook का होम पेज ओपन हो जायेगा
अब जिसने भी आपको ब्लाक या अनफ्रेंड किया है उसका नोटिफिकेशन आपको मिलता रहेगा

तो इस तरह से आप पता लगा सकते है की किसने आपको Facebook पर block या unfriend किया है हम उम्मीद करते है की यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी यदि इसी तरह की पोस्ट अपने ईमेल पर पाना चाहते है तो हमें सब्सक्राइब कर सकते है |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.