Facebook Par Fake ID Kaise Pata Kare : ये तो सभी जानते है की Facebook दुनिया की Top बड़ी Social networking site में से एक है और लगभग सभी का एक न एक अकाउंट होता है इसके वावजूद बहुत से लोग ऐसे होते है जो लोगो को गुमराह करने के लिए Fake ID बनाते है वैसे Facebook पर Fake ID बनाकर गुमराह करने वालों को आसानी से पहचाना जा सकता है फेक आई.डी अधिकतर लडकियों के नाम से होता है आज हम आपको फेसबुक पर लड़कियों के नाम से आईडी बनाकर परेशान करने वालों को पकड़ने का आसान तरीका बताने जा रहे है इन तरीकों के जरिए आप फेक आईडी वाली लड़कियों को आसानी से बेनकाब कर सकते हैं | तो चलिए जानते है Facebook पर Fake ID को कैसे पता किया जाता है |


Facebook fake id kaise pata kare

Facebook Par Fake ID Pata Kare कैसे पहचाने?

फेसबुक और पर लड़कियों व बड़ी-बड़ी हस्तियों के नाम इस्तेमाल कर आईडी चलाने वालों से सतर्क रहें इनमे से 90 प्रतिशत आई डी फेक होती है यदि जरूरत न हो तो इनको अलफॉलो कर दें और रिपोर्ट करने के साथ साथ ब्लॉक भी कर दें लेकिन यदि इनके फेक आई डी को पहचानना चाहते है तो में कुछ जानकारी आपके साथ शेयर करने जा रहा हूं जिससे आप आसानी से उन फेक आई डी को पकड़ सकते है |

1. लोग फेक आईडी को इतनी बारिकी से बनाते हैं कि पहचानना बहुत मुश्किल हो जाता है लेकिन फिर भी इनकी कुछ ना कुछ गलतियों के कारण पहचान छिप नहीं पाती है ऐसे में आप नाम का टाइटल गौर से पढें यदि सही नाम है तो उसको आप फेसबुक या ट्वीटर पर सर्च करें इससे पता चल जाएगा कि उस नाम से कितनी आईडी पहले से बनी है इससे असली आईडी वाला व्यक्ति मिल जाएगा |

2. फेक आईडी की प्रोफाइल पर दी गई जानकारी को गौर से देखे जैसे की  बर्थ डे डेट नहीं है, एजुकेशन की जानकारी सही नहीं है और ईमेल आईडी व फोन नंबर नही है तो समझ लीजिये की वह फर्जी अकाउंट है |

3. उसके फोटो व दोस्तों की लिस्ट देखें जिससे कि उनकी वास्तविकता का पता चल जायेगा साथ ही उसके पोस्ट पर दुसरे दोस्तों द्वारा किए गए कमेंट्स को भी पढे |

4. फेसबुक पर अधिकतर लडकियों के नाम से फेक आई डी चलती है ऐसे में उनकी प्रोफाइल पिक्चर चेक करे यदि उन्होंने अपनी दो या चार ही फोटो अपलोड की है तो समझ लीजिये की ये फेक अकाउंट है इसका पता लगाने के लिए उन्हें विडियो कॉल करे यदि वह कॉल नहीं उठता या कोई बहाना बनाकर इग्नोर कर दें तो समझ लीजिये की ये फेक आईडी है |

5. ये लोग फेक आईडी ज्यादातर लोगो को फ़साने के लिए करते है और लोगो को नौकरी का झांसा देते है ऐसे में ये इस तरह की पोस्ट शेयर करते है ताकि आपसे आपका फ़ोन नंबर प्राप्त कर सकें और ये उन फ़ोन नंबरों को एडवरटाइजर कंपनियों को बेच देते है |

6. यदि आप सही मायने में इन फेक आईडी को पहचाना चाहते है तो इनकी प्रोफाइल में इनकी डेट ऑफ़ बिर्थ, मोबाइल नंबर, एजुकेशन की जानकारी को देखे ये लोग ये जानकारी प्रोफाइल में कभी भी ऐड नहीं करते है |

हमें उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होती उपर दी गयी जानकारी से आप आसानी से Facebook Par Fake ID का पता लगा सकते है यदि आपको किसी Facebook Fake ID पर शक होता है तो उसे ब्लाक कर दें या उस Fake ID पर Report कर दें यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक पर जरुर शेयर करें |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.