आइये जानते है भारत में सेंसर बोर्ड की स्थापना कब हुई? केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड भारत सरकार की एक नियामक संस्था है | इसका कार्य फिल्मों, टीवी कार्यक्रमों तथा उनकी प्रचार सामग्री की समीक्षा करना है | देश के सिनेमाटोग्राफिक एक्ट 1952 के तहत यह संस्था काम करती है और फिल्मों के सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र देती है |

बोर्ड का मुख्यालय मुम्बई में है पर इसके नौ क्षेत्रीय कार्यालय भी हैं सेंसर बोर्ड के पहले अध्यक्ष सीएस अग्रवाल थे, जो इस पद पर 15 जनवरी 1951 से 14 जून 1954 तक रहे |

1 टिप्पणी:

  1. देश के सिनेमाटोग्राफिक एक्ट 1952 के तहत यह संस्था काम करती है और फिल्मों के सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र देती है afghani cap , antique silver choker necklace , harley davidson embroidered patches , tribal ladies wear

    जवाब देंहटाएं

Blogger द्वारा संचालित.