दोस्तों आपने Fixed Deposit Account के बारे में कहीं ना कही अवश्य सुना होगा यदि आपने अभी तक Fixed deposit के बारे में नहीं सुना है तो आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ फिक्स्ड डिपाजिट (FD) के बारे में कुछ जरुरी बाते शेयर करेंगे की Fixed deposit क्या है? Fixed deposit account खोलने के क्या फायदे है? FD पर bank कितना interest देती है? आपको Fixed deposit करना चाहिए या नहीं | इन सभी सवालों के जवाब आपको हम इस पोस्ट में देने वाले है तो चलिए FD के बारे में विस्तार से जानते है |

Fixed deposit क्या है? (Types of fixed deposit in Hindi)

Fixed Deposit Account क्या है?

Fixed deposit एक फाइनेंसियल टर्म्स है जो हर छोटी बड़ी कंपनी चाहे वो बैंक हो या insurance कंपनी जो अपने निवेशकों को प्रोवाइड करती है Fixed deposit को टर्म डिपाजिट भी कहा जाता है यह एक ऐसी निवेश योजना होती है जिसमे आपको आपके निवेश किये गए पैसों के साथ उस पर मिलने वाले ब्याज की गारंटी होती है जब आप किसी बैंक या अन्य फाइनेंस संस्थान में एक फिक्स्ड अमाउंट डिपाजिट करते है तो आपको एक निश्चित समय दिया जाता है और उसके साथ ही बैंक आपको उस अवधि में मिलने वाला ब्याज यानि की interest rate बताती है हर बैंक की अलग अलग अवधि में अलग अलग इंटरेस्ट रेट होता है |

फिक्स्ड डिपाजिट लम्बी अवधि के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है क्योकि इसमें निवेशको को बहुत अच्छा रिटर्न्स मिलता है यदि आप एक FD करवाने की सोच रहे है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा निर्णय हो सकता है Fixed deposit स्कीम सभी निवेशको के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय निवेश है यदि आपका पैसा आपके बचत खाते में पड़ा है तो आपको उसकी FD अवश्य करवा लेनी चाहिए और इसका लाभ लेना चाहिए लेकिन जब आप FD करते है तो इसकी पूरी जानकारी बैंक से जरुर लें |

Types of Fixed deposit account – Fixed deposit कितने प्रकार के होते है?

फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट कई तरह के होते है यह निवेशको अपनी जरूरतों के अनुसार अलग अलग फिक्स्ड डिपाजिट टर्म्स को चुन सकते है जैसे-
1) Normal fixed deposit:- यह सबसे साधारण और सरल फिक्स्ड डिपाजिट होती है इसमें आपको साधारण सा दिखने वाला फॉर्म दिया जाता है जिसे भरना भी बहुत आसान होता है इसमें एक फिक्स्ड राशी, फिक्स्ड समय के लिए डिपाजिट की जाती है जिसमे आपको एक फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट मिलता है |
Features
a) Fixed time
b) Standard interest rate
c) Simple and secure plane

2. Special fixed deposit:- यह नार्मल फिक्स्ड डिपाजिट की तरह ही होती है लेकिन इसमें आपको कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स मिल जाते है यह ज्यादातर हायर इंटरेस्ट रेट देती है और इसमें आपको यदि अमाउंट की आवश्कता होती है जो डिपाजिट अवधि के बीच में लोन ले सकते है |
Feature
a) Higher interest rate
b) Loan Benefits

3. Tax saver fixed deposit:- इस स्कीम के तहत आप टैक्स बचा सकते है लेकिन आपको कम से कम 5 साल का समय लेना होता है यह स्कीम लॉक इन पीरियड के अंतर्गत आता है यानी की इस FD को आप लॉक इन पीरियड से पहले नहीं तोड़ सकते है ऐसे में पैसे एक ही केस में निकाले जा सकते है जब आपकी मृत्यु हो जाती है तब ये पैसे आपके नॉमिनी को दिया जाता है इस स्कीम में आपको Section 80c के तहत इनकम टैक्स में छुट मिलती है |

4. Cumulative and Non-Cumulative FD:- Cumulative फिक्स्ड डिपाजिट में आपको समय अवधि पूरी होने पर principal और interest दोनों एक बार में मिलता है जबकि यदि आप चाहते है की इंटरेस्ट अमाउंट हर थोड़े के अन्तराल में मिलते रहे तो उसके लिए आपको Non-Cumulative फिक्स्ड डिपाजिट को चुनना होगा |

5. Flexible Fixed Deposit:- यह छोटे निवेशको में बहुत अधिक पोपुलर है फ्लेक्सी फिक्स्ड डिपाजिट में सेविंग अकाउंट को फिक्स्ड डिपाजिट से लिंक कर दिया जाता है जोकि लचीलापन होने के साथ सुविधाजनक भी है |

Fixed Deposit Account (FD) पर कितना Interest मिलता है?
फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट (FD) पर सेविंग अकाउंट और चालू खाते की तुलना में अधिक इंटरेस्ट रेट दिया जाता है FD पर ब्याज उसकी अवधि पर निर्भर करती है सभी बैंकों के अलग अलग इंटरेस्ट स्लैब होते है किसी बैंक FD पर अधिक ब्याज दिया जाता है तो किसी में कम | पहले जहा फिक्स्ड डिपाजिट करवाने पर आपके पैसे पांच से छ: सालो में दोगुने हो जाते थे लेकिन मोजुदा समय में इंटरेस्ट रेट घटकर 7% से 7.30% रह गयी है

Fixed Deposit के क्या - क्या फायदे है?

फिक्स्ड डिपाजिट करने के बहुत से फायदे है जोकी इस प्रकार है
a) फिक्स्ड डिपाजिट में इंटरेस्ट रेट बचत खाते की तुलना में अधिक दिया जाता है |
b) फिक्स्ड डिपाजिट की गयी राशी पर रिस्क बिलकुल भी नहीं होता |
c) जरूरत पड़ने पर आप fixed deposit account को तोड़ सकते है यानि की आप FD से पैसे निकाल सकते है |
d) Fixed deposit से इंटरेस्ट कमाने के साथ साथ अपनी इनकम पर भी टैक्स बचा सकते है |
e) Fixed deposit आपको आपके बुरे समय के लिए बचत करने के लिए प्रोत्साहित करता है |
f) सॉर्ट फिक्स्ड डिपाजिट से आप अधिक मंथली इंटरेस्ट इनकम कर सकते है |
g) फिक्स्ड डिपाजिट एक सुरक्षित इन्वेस्टमेंट जरुर है लेकिन आप किसी सरकारी बैंक में ही करें |

यदि आप लम्बे समय के लिए पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है तो मेरी राय है की आप किसी सरकारी Bank में Fixed deposit करवाए क्योकि यह पूरी तरह से सिक्योर माना जाता है तो दोस्तों आज की पोस्ट यही तक थी अब आप जान गए होंगे की Fixed Deposit Account (FD) क्या है और FD के क्या फायदे है आपको यह जानकारी कैसे लगी हमें कमेंट में जरुर बताये |

हमें उम्मीद है आपको यह पोस्ट Fixed deposit क्या है की FD की जानकारी Hindi में पसंद आई होगी इसी तरह की और भी पोस्ट पढने के लिए हमारे वेबसाइट के न्यूज़लैटर को सब्सक्राइब करें ताकि हमारी लेटेस्ट पोस्ट की जानकारी आप तक सबसे पहले पहुँच सकें |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.