HDMI Full Form in Hindi, HDMI क्या है, HDMI ka full form क्या है, HDMI कितने प्रकार के होते है HDMI केबल क्या होता है, HDMI का क्या कार्य होता है एचडीएमआई का क्या उपयोग होता है इन सभी प्रश्नों का जबाब हम इस पोस्ट में दे रहे है |

HDMI Full Form in Hindi – एचडीएमआई क्या है?

HDMI Full Form & Meaning in Hindi – HDMI क्या है?

HDMI का English में Full Form “High Definition Multimedia Interface” हाई डेफिनिशन मल्टीमीडिया इंटरफ़ेस है और HDMI को Hindi में अधिक स्पस्ट बहुमाध्य अंतराफलक कहा जाता है

यह एक प्रकार का पोर्ट होता है जिसके द्वारा एक ही Cable से Video और Audio को एक साथ Monitor पर Transmit किया जाता है |


एचडीएमआई (HDMI) पोर्ट Set-Top Box, LED TV (Television), DVD (Digital Versatile Disc), Computer, Laptop, HDTV इत्यादि में लगे होते है HDMI Cable के माध्यम से Audio और Video को Digital Format में TV और Monitor पर भेजे जाते है HDMI Cable में 19 तरह की Wire एक Connector जुडी होती है जो Audio और Video के Digital Signal को High Speed से एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस तक पहुचाती है |

Types of HDMI - एचडीएमआई (HDMI) के प्रकार

HDMI के दो Type होते है जिन्हें Category 1 और Category 2 के आधार पर बाटा गया है
1. Standard Cables : स्टैण्डर्ड केबल की Pixel Speed 75 Mhz होती है तथा Bandwidth 2.23Gbps होती है इस प्रकार की केबल में 1080i Signal भेजा जा सकता है इस प्रकार की केबल को कॉमन केबल कहा जाता है |

2. High Speed Cables : यह एक प्रकार की High Speed Cable होती है इसकी Pixel Speed 340 Mhz होती है और Bandwidth 10.30Gbps होती है इस प्रकार की केबल से हा 1440p और WQXGA resolution तक Signal भेजा जा सकता है |

यह भी पढ़े
PHP full form in Hindi 
CPU full form in Hindi 
ADCA full form Hindi 
UPS full form in Hindi 
USB full form in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.