इनपुट क्या है ये कितने प्रकार के होते है?

कोई भी इनफार्मेशन या डाटा जब हम कंप्यूटर सिस्टम को भेजते है अपने इनपुट डिवाइस के माध्यम से जिसे हमारा कंप्यूटर प्रोसेस करता है उसे हम इनपुट कहते है | कंप्यूटर को इनपुट कई तरह से दिए जा सकते है जैसे कीबोर्ड से , माउस से , स्क्रीन को टच कर के , जायस्टिक से इत्यादि | जब हम कीबोर्ड पर कुछ टाइप करते है तो वो एक इनपुट होता है उसी को हम इनपुट के नाम से जानते है |

इनपुट डिवाइस
अब हम जानते है की  हम इनपुट किस किस डिवाइस के माध्यम दे सकते है और यह मोस्टली कितने प्रकार की होती है तो  इनपुट  डिवाइस बहुत टाइप्स की होती है लेकिन मुख्यतः निम्नलिखित प्रकार की होती है -
कीबोर्ड (Keyboard)
माउस (mouse)
जॉय स्टिक (Joy stick)
लाइट पेन (Light Pen)
ट्रैक बॉल (Track Ball)
स्कैनर (Scanner)
ग्राफ़िक टेबलेट (Graphic Tablet)
माइक्रोफोन (Microphone)
ऑप्टिकल कैरक्टर रीडर (Optical Character Reader OCR)
ऑप्टिकल मार्क रीडर (Optical Mark Reader OMR)
बार कोड रीडर (Bar Code Reader BCR)
मैग्नेटिक इंक कार्ड रीडर (Magnetic Ink Card Reader MICR)

What is Input and Input devices
1 कीबोर्ड (Keyboard)
कीबोर्ड एक मोस्ट पोपुलर इनपुट डिवाइस है जिसके बिना कंप्यूटर सिस्टम अधुरा होता है , इसकी बनावट ट्रेडिशनल टाइपराइटर की तरह होता है लेकिन यह कीबोर्ड टाइपराइटर के अपेक्षा अधिक कुंजी और अधिक फंक्शन प्रदान करता है जिसके कारण टाइपराइटर के अपेक्षा इसका महत्व बढ़ जाता है |

कीबोर्ड में कुंजियाँ  मुख्यतः 104 या 108 होती है लेकिन अब मल्टीमीडिया कीबोर्ड भी आने लगी है तो इसमें लगभग 112 कुंगियाँ भी होती है जिसके माध्यम से हम मल्टीमीडिया कण्ट्रोल कीबोर्ड के माध्यम से कर सकते है |

कीबोर्ड में कुंजिया  मुख्यतः पांच प्रकार की होती है -
टाइपिंग कुंजिया (Typing Key) –  ये कुंजिया  A से Z  तथा  0 से 9 तक होती है जिसे हम टाइपिंग कुंजी भी कहते है ||
नुमेरिक कीपैड (Numeric Key) - नुमेरिक कीपैड कीबोर्ड के दायें साइड होता है
फंक्शन कुंजी  (Function Key)
कण्ट्रोल कुंजी  (Control Key)
स्पेसल कुंजी (Special Key)

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.