Internet से घर बैठे Online Paise Kamane के बहुत सारे तरीके है जहा से आप आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते है लेकिन इस पोस्ट में हम केवल Best और Trusted तरीकों के बारे में जानेंगे | इन दिनों हर कोई Online Paise कमाना चाहता है यदि आप भी इन्टरनेट से पैसे कमाने के बारे में सर्च कर रहे है तो कई वेबसाइट ऐसी है जो आपको पैसे कमाने के लिए कह रही है लेकिन पहले वे आपको रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ पैसे जमा करने के लिए कहती है |

Internet Se Online Paise Kaise Kamaye

इन साईटो में से अधिकतर फ्रॉड साइटें होती है और आपको इन साईटो से सतर्क रहना चाहिए इस पोस्ट में हम आपको Online Paise Kamane के बेस्ट तीन तरीको के बारे में बताएँगे जो भरोसेमंद होने के साथ साथ सुरक्षित भी है

Internet Se Online Paise Kaise Kamaye ? 3 Tarike

इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपने जरुर रिसर्च किया होगा | Internet से Online Paise Kamana बहुत आसान भी नहीं है और मुस्किल भी नहीं | कई लोग जल्दी ऑनलाइन पैसे कमाने के चक्कर में फ्रॉड का शिकार बन जाते है ऑनलाइन कई स्कैम साईट है जैसे ऑनलाइन सर्वे, डाटा एंट्री, पीटीसी साइट्स आदि जिसमे कई लोग अपना पैसा बर्बाद कर देते है लेकिन इस पोस्ट में हम आपको Top 3 Trusted Online Make Money के बारे में बता रहे है जो पूरी तरह से भरोसेमंद है |

1. Blogging
ब्लॉग्गिंग, ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा और सुरक्षित तरीका है आप फ्री ब्लॉग बनाकर भी पैसे कमा सकते है लेकिन आप अपने ब्लॉग को कम लागत में बना सकते है आप अपना ब्लॉग ब्लॉग्स्पॉट या वर्डप्रेस पर फ्री में भी बना सकते है मैं आपको ब्लॉग्स्पॉट पर फ्री ब्लॉग बनाने की सलाह दूँगा क्योकि मेरी वेबसाइट भी ब्लॉग्स्पॉट पर है यह पूरी तरह से फ्री प्लेटफार्म है जो की गूगल की एक फ्री सर्विस है |

जब आप अपना ब्लॉग बना लेते है तो आपको अपने ब्लॉग में Ads लगाने होते है कई सारी एडवरटाइजर कंपनियां आपकी साईट और ब्लॉग के लिए ads प्रदान करती है लेकिन Adsense ads नेटवर्क सभी ads नेटवर्किंग साइट्स में से सबसे वेहतर है जो की क्वालिटी कंटेंट होने पर अप्रोवल दे देती है इसके आलावा आप दुसरे ads भी लगा सकते है जैसे Bidvertiser, Chitika, Adpixo, Infolinks, Adnow, Popads आदि |

2. YouTube
दुनिया में लाखों लोग यूट्यूब पर खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर लाखों रूपए कमा रहे है यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब पर खुद का एक चैनल बनाना होगा उसके बाद यूट्यूब पर अपने अपने द्वारा शेयर किये हुए विडियो से लाखों रुपये कमा सकते है लेकिन बात ध्यान रखे की आपको केवल अपने ख़ुद के विडियो को शेयर करना है यदि आप किसी दुसरे के विडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करते है तो ये कॉपीराइट के अधिनियम के अंतर्गत आता है आप किसी भी दुसरे व्यक्ति का कंटेंट अपने विडियो में नही जोड़ सकते ऐसा करने पर आपका यूट्यूब चैनल ससपेंड हो सकता है |

जब आपके यूट्यूब चैनल पर 4,000वाच टाइम घंटे और 1,000 सब्सक्राइब हो जाने के बाद आप एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है एडसेंस अप्रूवल होने के बाद आप अपने वीडियोस पर ads लगा सकते है उसके बाद जब कोई विजिटर आपके विडियो पर क्लिक करता है तो विडियो के साथ साथ ads भी दिखाई जाती है जिसके आपको पैसे मिलते है | एडसेंस के बारे में अधिक जानने के लिए हमारे एडसेंस से सम्बन्धित पोस्ट पढ़े |

3. Affiliate Marketing
एफिलिएटेड मार्केटिंग भी ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है ऐसी बहुत साडी साइटें है जो पब्लिशर को एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम प्रदान करती है | एफिलिएट मार्केटिंग एक ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने वाली कम्पनी है एफिलिएट से पैसे कमाने के लिए आपको एफिलिएट वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना पड़ता है अकाउंट बनाने के बाद एफिलिएट साईट के द्वारा आपको एक लिंक दिया जाता है अगर कोई भी यूजर आपके इस लिंक से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है |

आज कल बहुत सारी कम्पनी अपना एफिलिएट प्रोग्राम चला रही है इंडिया में अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, स्नेपडील, ब्लूहोस्ट जैसी बहुत सारी कम्पनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम अपना रही है | हर प्रोडक्ट का कमीशन अलग अलग होता है आप किसी भी एफिलिएट मार्केटिंग साइट्स पर देख सकते है आपको अंदाजा हो जायेगा की आपको कौनसा एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना है |

दोस्तों ये तरीके ऐसे है जो की पूरी तरह से भरोसेमंद होने के साथ साथ सुरक्षित भी है आप आसानी से Blogging, YouTube और Affiliate Marketing से Online Money Earn कर सकते है | में आशा करता हूँ आपको ये पोस्ट Internet से Online Paise Kaise Kamaye पसंद आई होगी |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.