सर्दी के मौसम में सुबह के समय कभी-कभी धरती के ऊपर एक धुंए जैसा आवरण छा जाता है तो इसे कोहरा कहते हैं यदि कोहरा घना होता है, तो कोई भी चीज़ दिखाई नहीं देती है आपके मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा कि कोहरा कैसे बनता है? तो आइये जानते है |
How is fog formed in Hindi

सर्दियों में कोहरा कैसे बनता है?

वास्तव में कोहरा एक प्रकार का बादल होता है, जो पृथ्वी के संपर्क में आ जाता है कोहरा पृथ्वी कि सतह के पास कि वायु में उपस्थित पानी के वाष्प के सन्ध्न्न (Condensation) से बनता है जब वायु में जलवाष्प कि मात्रा इतनी हो जाती है कि किसी निश्चित तापमान पर अधिक जलवाष्प इसमें नहीं समा सकते, तो यह पानी या बर्फ के बहुत छोटे-छोटे कणों में बदल जाती है जब जलवाष्प से संतृप्त  वायु ठंडी हो जाती है, तो इसकी जलवाष्प वहन करने कि क्षमता और भी काम हो जाती है ऐसी स्थिति में अतिरिक्त जलवाष्प संधनित हो जाती है जब जलवाष्प का संधन्न पृथ्वी के निकट होता है, तो यह बादल जैसे रूप में आ जाता है इसी को हम कोहरा बनना कहते हैं

कोहरे में उपस्थित पानी के छोटे-छोटे कण दृश्यता को बहुत ही काम कर देते हैं जाड़ों के दिनों में सुबह के समय पृथ्वी कि सतह ठंडी होती है, जिसके कारण वायु में उपस्थित जलवाष्प तेजी से संधनित होकर कोहरे में बदल जाती है

सामान्य रूप से बड़े-बड़े शहरों में कोहरे की परतें, गांव व कस्बों में दिखने वाली कोहरे कि परतों कि अपेक्षा अधिक मोटी होती है इसका कारण यह है कि शहरों कि वायु में धूल और धूएँ के कण अधिक होते हैं, जो कोहरे में उपस्थित पानी के कणों से मिलकर इसको गहरा बना देते हैं इस प्रकार के कोहरे को धूम्र कोहरा (Smoky Fog) भी कहते हैं

जिन शहरों में बहुत से कारखाने होते हैं, जिसके कारण धुआं अधिक होता है, उन शहरों में धना कोहरा बनता है बम्बई, कलकत्ता तथा लंदन जैसे बड़े औधोगिक नगरों में इस प्रकार का धना कोहरा आमतौर पर देखने को मिलता है

कोहरे कि उपस्थित के कारण यातायात में बड़ी असुविधा होती है कभी-कभी कोहरे के कारण विमान और मोटर दुर्घटनाए भी हो जाती हैं सन 1955 में कोहरे को समाप्त करने का एक रासायनिक तरीका ढूंढा गया इस तरीके से कोहरे वाले स्थान पर सिलवर आयोडाइड या कैल्शियम क्लोराइड का छिडकाव किया गया, जिससे कोहरे में मौजूद पानी के कण वर्षा के रूप में जमीन पर गिर गए थे वैसे कोहरा समाप्त करने में अभी तक कोई भी तरीका पूरी तरह सफलता प्राप्त नहीं कर पाया है |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.