MCB Full form in Hindi, MCB ka full form क्या है? एमसीबी क्या होता है, MCB का Hindi Meaning क्या है MCB का क्या क्या उपयोग होता है, एमसीबी का इस्तेमाल कहा होता है MCB में कौन-कौन से कंपोनेंट्स होते है तो आइये जानते है MCB के पूरी जानकारी हिंदी में |

MCB full form in Hindi – एमसीबी क्या है?

MCB full form in Hindi – एमसीबी क्या होता है?

MCB का फुल फॉर्म “Miniature Circuit Breakers” है और MCB को हिंदी में (मिनिएचर सर्किट ब्रेकर्स) कहते है एमसीबी एक electrical स्विच है जो कि फ्यूज की तरह भी काम करता है. जब किसी सर्किट में करंट की मात्रा ज्यादा हो जाती है तब एमसीबी अपने आप बंद हो जाती है. और आज लगभग हर जगह थी उसकी बजाए एमसीबी को इस्तेमाल किया जाता है. एमसीबी ओवरलोड के कारण बंद होने पर थोड़ी देर बाद में हम इसे दोबारा है शुरू कर सकते हैं लेकिन फ्यूज को हमें बदलना पड़ता है जिसमें समय लगता है इसी कारण फ्यूज किस जगह एमसीबी को बढ़ावा दिया जाता है |

एमसीबी का स्ट्रक्चर - Structure of MCB
इस्तेमाल अगर आपने कभी एमसीबी को खोलकर देखा है तो आपको इसके अंदर के बारे में तो पता होगा कि इसके अंदर कितने कॉन्पोनेंट लगे होते हैं लेकिन शायद उन सभी के नाम और उनके कार्य के बारे में आपको नहीं पता होगा तो नीचे आपको इसके अंदर होने वाले सभी कॉन्पोनेंट के नाम और उनके कार्य के बारे में बताया गया है.
एक एमसीबी को बनाने के लिए उसके अंदर कई चीजें लगाई जाती हैं जैसा कि आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं इसे कौन सी बी के अंदर आपको कितने अलग अलग प्रकार की चीजें देखने को मिल रही है इन सभी का काम अलग अलग होता है जिसके बारे में हम आपको इसके कार्य करने मैं बताएंगे. नीचे आपको इन सभी कॉन्पोनेंट की सूची दी गई है.
1. Supply Terminal
2. Arc Chamber
3. Body
4. Magnetic Element
5. Operating Knob
6. Operating Mechanism
7. Fixed Contact
8. Bi-Metallic Strip
9. Load Terminal
10. Plunger
11. Tripping Lever
इन सभी के मिलाने पर एक पूरी एमसीबी काम करती है तो नीचे आपको इसके कार्य करने का तरीका बताया गया है कि यह कैसे कैसे Trip होती है. और क्यों |

Over load current tripping –
MCB में एक Bimetal Strip होती है जोकि दो धातुओं को मिलाकर बनाई जाती है जिनमें से एक धातु गर्म होने पर दूसरे के मुकाबले कम फैलती है. इसी कारण जब एमसीबी पर करंट बढ़ता है  तब यह Bimetal Strip गर्म होने लगती है और जिसके कारण इस में लगी एक धातु कम फैलती है. और दूसरी धातु ज्यादा फैलती है इसके कारण यह स्ट्रीप मुड़ ( Bend) जाती है. और मुड़ने के साथ साथ Tripping Lever को अपने साथ खींचती है जिसके कारण एमसीबी ट्रिप हो जाती है.

Short circuit tripping –
एमसीबी किसी भी उपकरण में फॉल्ट आने पर भी टाइप हो जाती है अगर वह उपकरण अंदर से Short हो जाता है तब भी MCB ट्रिप हो जाती है. इसका कारण है इसके अंदर लगी Solenoid Coil .जब शार्ट सर्किट होता है तब एमसीबी में लगी Solenoid Coil में बहुत ज्यादा मैग्नेटिक फील्ड बनती है और यह इसके अंदर लगे Plunger को आगे की तरफ धकेलती है जिससे कि Tripping Lever भी इस धक्के से आगे चला जाता है और हमारी एमसीबी ट्रिप हो जाती है |

अब आपको पता लग गया है कि MCB ka full form क्या है MCB full form in Hindi क्या होती है एमसीबी ओवरलोड और शार्ट सर्किट किस में कैसे काम करती है. एमसीबी को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा शार्ट सर्किट के समय होता है यह बहुत जल्दी कुछ ही मिली सेकंड में ट्रिप हो जाती है जिसके कारण हमारा नुकसान होने से बच सकता है |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.