Meaning of Dengue in Hindi

हालांकि डेंगू शब्द का इस्तेमाल काफी होने लगा है, पर इसका सही उच्चारण डेंगी है | कुछ लोगों का मानना है कि यह शब्द स्वाहीली भाषा के वाक्यांश का-डिंगा पेपो से आया है | यह वाक्यांश बुरी आत्माओं से होने वाली बीमारी के बारे में बताता है |

माना जाता है कि स्वाहीली शब्द डिंगा स्पेनी के शब्द डेंगी से बना है | इस शब्द का अर्थ है "सावधान" | वह शब्द एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने के लिए उपयोग किया गया हो सकता है जो डेंगू बुखार के हड्डी के दर्द से पीड़ित हो; वह दर्द उस व्यक्ति को सावधानी के साथ चलने पर मजबूर करता होगा |

यह भी संभव है कि स्पेनी शब्द स्वाहीली भाषा से आया हो | कुछ का मानना है यह नाम वेस्टइंडीज़ से आया है | वेस्टइंडीज़ में, डेंगू से पीड़ित लोग डैंडी की तरह तनकर खड़े होने वाले और चलने वाले कहे जाते थे और इसी कारण से बीमारी को भी "डैंडी फीवर" कहा जाता था |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.