ऑक्सीजन का किसी
ने आविष्कार नहीं किया है,
बल्कि यह वातावरण
में उपस्थित महत्वपूर्ण गैस है. अलबत्ता इसे रासायनिक तरीके से प्राप्त करने का
काम सबसे पहले 1772 में स्वीडन के
वैज्ञानिक Carl Wilhelm
Scheele नामक वैज्ञानिक ने किया था. इसे हिंदी में प्राणवायु भी
कहते हैं. वायु में क़रीब 21% मात्रा ऑक्सीजन
की होती है |
हवा के अलावा
ऑक्सीजन पृथ्वी के अनेक दूसरे पदार्थों में भी रहती है. जैसे पानी में. कई प्रकार
के ऑक्साइडों जैसे पारा, चाँदी आदि अथवा
डाई ऑक्साइडों लैड, मैंगनीज में.
फ्रांसीसी वैज्ञानिक अंतों लैवोइजियर (Antoine Laurent Lavoisier ) ने सन 1777 में इसे ऑक्सीजन
नाम दिया |
ऑक्सीजन की ख़ोज किसने की?
Reviewed by ADMIN
on
June 11, 2019
Rating:

No comments: