पाकिस्तान शब्द को गढ़ने का श्रेय चौधरी रहमत अली को जाता है, जो पंजाब के मुसलिम नेता थे | 28 जनवरी 1933 को उन्होंने एक पर्चा प्रकाशित किया, जिसमें उन्होंने दक्षिण एशिया में एक अलग मुस्लिम देश बनाने का आह्वान किया |

यह पर्चा 1933 के गोलमेज सम्मेलन में रखा गया | इस पर्चे में उन्होंने शब्द पाकस्तानका इस्तेमाल किया था, जो कालांतर में पाकिस्तान हो गया | पर्चे का शीर्षक था, “अभी या कभी नहीं, हम जीतें या तबाह हों

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.