इस पोस्ट में हम बात करने वाले है PHP के बारे में, आखिर PHP ka full form क्या है पीएचपी की फुल फॉर्म क्या होती है? PHP होता क्या है (What is PHP in HIndi) आप PHP कहा से और कैसे सीखे | वैसे PHP Web डेवलपमेंट के लिए Use किया जाता है |
PHP Full Form in Hindi -  पी.एच.पी क्या है?
अगर आप कंप्यूटर या आई टी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको PHP लैंग्वेज जरुर सीखना चाहिए | क्योकि यदि आप PHP की वेबसाइट बनाना चाहते है PHP की जानकारी आपको जरुर होनी चाहिए तो चलिए जानते है PHP Kya Hai और कैसे सिख सकते है |


PHP की Full Form क्या है ये कहा Use होती है?

PHP की फुल फॉर्म "Hypertext Preprocessor" है जिसे पहले Personal home page भी कहा जाता था यह एक HTML – embedded सर्वर स्क्रिप्टिंग भाषा है जिसका इस्तेमाल वेब देवेलोप्मेंट के लिए किया जाता है यह बहुत ही पावरफुल लैंग्वेज है PHP का का फर्स्ट वर्शन Rasmus Lerdorf ने सन 1994 में बनाया गया था यह एक ओपन सोर्स लैंग्वेज है जिसे हर कोई इस्तेमाल कर सकता है अगर आप C लैंग्वेज में कोडिंग करना जानते है तो आपके लिए PHP पर काम करना बहुत आसान है क्योकि PHP लैंग्वेज को उसी भाषा में बनाया गया है PHP के साथ साथ आप लगभग सभी तरह के डाटाबेस को इस्तेमाल कर सकते है जैसे SQL, MySQL, Oracle, Microsoft etc. यहाँ तक की अधिकतर E-Commerce वेबसाइट PHP भाषा में ही बनायीं जाती है |

Web Page क्या है कितने प्रकार के होते है?

अभी तक तो आप समझ गए होंगे की PHP क्या है अब बात कर लेते है कुछ जरुरी वेबपेज के बारे में ताकि आप और अच्छे से समझ सके |
1. Static Webpage – यह एक ऐसा वेबपेज होता है जो हर एक यूजर के लिए एक जैसा होता है यह एक फिक्स्ड पेज है जिसको को नार्मल यूजर बदल नहीं सकता है यह हर नए यूजर और पुराने यूजर के लिए एक जैसा होता है जैसे Contact, About etc. page के कंटेंट कभी किसी के लिए नहीं बदलते है |

2. Dynamic Webpage – यह एक ऐसा पेज है जिसके कंटेंट हमेशा बदलते रहते है इसका सीधा सा उउदहारण है फेसबुक, जैसे आपने देखा होगा जब आप फेसबुक पर लॉग इन करते है तो वो कुछ अलग तरीके से ओपन होता है जबकि आपके दोस्तों का अलग तरीके से |

3. Scripting Language – यह एक ऐसी लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल करके प्रोग्राम बनाया जाता है इस लैंग्वेज का इस्तेमाल कई तरह के प्रोग्राम में एक समान काम करने के लिए मदद करती है |

4. General purpose Programming – इस प्रोग्रामिंग में स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करके एक नया प्रोग्राम तैयार किया जाता है इसका इस्तेमाल Web development के साथ में text development में भी किया जाता है साथ ही General purpose Programming को अलग अलग तरह के software बनाने के लिए भी किया जाता है |

PHP कहा से कैसे सीखे?

यदि आप PHP सीखना चाहते है इसके लिए बहुत सारे सोर्स उपलब्ध है जहा से आप PHP आसानी से सिख सकते है जैसे
1. YouTube – यूट्यूब PHP सिखने के लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म है यहाँ आपको PHP से सम्बंधित हजारो टुटोरिअल मिल जायेगे |

2. W3schools.com – यह बहुत ही अच्छी वेबसाइट है यहाँ PHP से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी इस साईट की खास बात यह है की यहाँ आपको हर तरह की प्रोग्रिमिंग लैंग्वेज मिल जाएगी |

3. PHP.net – यह एक ऐसी वेबसाइट है जहा आपको सिर्फ PHP से सम्बंधित टुटोरिअल मिल जाएगी |

4. Tutorialpoint.com – इस वेबसाइट से भी आप PHP लैंग्वेज सिख सकते है |

ऊपर दिए गए साइट्स से आप आसानी से PHP सिख सकते है तो इस पोस्ट में हमने जाना की PHP full form in Hindi - PHP क्या है? (What is PHP in Hindi) और PHP कहा से कैसे सिख सकते है हमें उम्मीद है आपको यह पोस्ट अवश्य पसंद आई होगी और हाँ इस पोस्ट को अपने दोस्तों को जरुर शेयर करे जो PHP सीखना चाहते है |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.