PHP Full Form in Hindi – पीएचपी क्या है?

PHP full form in Hindi क्या होता है पी.एच.पी का Hindi meaning क्या होता है? आज की इस पोस्ट में बात करने वाले हैं की PHP क्या है और PHP की Full Form क्या होती है? अगर आपको जानना है PHP क्या है और PHP का Full Form क्या है तो इस पोस्ट को पूरा पढिये।

PHP Full Form in Hindi – पीएचपी क्या होता है?

PHP का Full Form “Hyper text Preprocessor” (हाइपरटेक्स्ट प्री प्रोसेसर)  होता है तथा जिसका हिंदी अर्थ "हाइपरटेक्स्ट पूर्वप्रक्रमक" होता है । PHP को पहले “Personal Home Page” (पर्सनल होम पेज) कहा जाता था। PHP एक सर्वर साइड स्क्रिप्ट भाषा है जो वेब विकास के लिए बनाया गया था। PHP के माध्यम से बनाई गई वेबसाइट को डायनामिक वेबसाइट कहा जाता है

PHP का Use बड़ी-बड़ी Websites में लिया है और ये इंटरनेट की दुनिया में बहुत ज्यादा Popular Language है PHP 1995 में आयी थी इसका निर्माण Rasmos Lerdorf ने किया था फिर उसके बाद PHP 1998 में फिर Release हुई तब उसका नाम HyperText Preprocsser हो गया था | PHP का निर्माण Zeev Suraski और Andi Gutmans ने किया था

PHP से आप एक ऐसी Website बना सकते है जिसमे आप कुछ भी कर सकते हो आप अपनी मन पसंद के लेआउट दे सकते हो। PHP से सब कुछ होना possible हो सकता है क्यों की ये बहुत ही अच्छी Server Site Scripting Language है तो स्टूडेंट्स आप इसे बहुत ही अच्छा Tool बोल सकते है क्यों की ये एक वो साधन है जिससे हम Website को Static और Dynamic का रूप दे सकते है

पीएचपी का उदहारण - Sample Code of PHP
<!DOCTYPE HTML>
<html>
<head>
<title>Example</title>
</head>
<body>

<?php
echo “This is PHP embed in HTML”;
?>

</body>
</html>
ऊपर दिए गए HTML कोड में जिस लाइन को लाल कलर से हाईलाइट किया गया है वो PHP का example है आप उसे देख के समझ सकते हो की PHP कोड कैसा होता है।

हम आशा करते है की आपको PHP Full Form Hindi meaning समझ में आ गया होगा तो दोस्तों आज की पोस्ट में हमने जाना की PHP क्या होता है और PHP किसलिए इस्तेमाल करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.