बहुलकीकरण - Polymerization
जब किसी पदार्थ के दो या दो से अधिक अणु उच्च दाब व ताप पर परस्पर संयुक्त होकर एक संकर अणु बनाते हैं जिसका अणु भार प्रारम्भिक यौगिक के अणभार का सरल गुणक होता है और नया बना संकर यौगिक फिर से सरलतापूर्वक पहले वाले यौगिक में परिवर्तित हो जाता है तो यह घटना बहलकीकरण कहलाती है तथा संकीर्ण अणु बहुलक कहलाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.