अगर आप ऐसे Top pop-under ad network की तलाश कर रहे है जिनसे आप अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते है तो आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Best popup ad network की सूची लाये है आजकल प्रतिदिन अनेको विज्ञापन आ रहे है और अपनी वेबसाइट के लिए बेस्ट Ad Network का चुनाव करना थोड़ा मुस्किल हो गया है हम जानते है की गूगल एडसेंस विडियो स्ट्रीमिंग और डाउनलोडिंग वेबसाइटों पर अप्रूवल नहीं देता है लेकिन बैनर एड को लोग अधिक पसंद करते है | 

Pop-under Kya Hai Best Popunder ad networks list

अगर आपका एडसेंस अकाउंट अप्रूवल नहीं हुआ है तो आपके पास एकमात्र विकल्प Popunder ad network ही बचता है इस पोस्ट में हम Popunder ad network kya hai और Top Pop under ad networks के बारे में चर्चा करने वाले है |

Pop under Ad Network Kya Hai

पॉप अंडर एक बेहतरीन एड नेटवर्क है दोस्तों आपने इन्टरनेट पर विजिट करते समय बहुत सारी वेबसाइट पर देखा होगा की कही भी क्लिक करने पर एक अलग विंडो ओपन होती है और सबसे अच्छी बात तो ये है की यह विंडो ओपन होते ही पहले से ओपन हुई विंडो के निचे चली जाती है और जब हम उपर वाली विंडो को बंद करते है तभी यह विंडो हमें दिखाई देती है इसी प्रोसेस को पॉप अंडर एड कहा जाता है अगर आपके पास कोई ऐसी वेबसाइट है जिस पर बहुत अधिक ट्रैफिक आता हो तब आप पॉप अंडर एड नेटवर्क से अच्छा पैसा बना सकते है |

Best Pop-under Ad Networks

आज हम आपको पॉप अंडर एड की सबसे बेहतरीन वेबसाइट की जानकारी देने जा रहे है आप किसी भी पॉपअंडर एड नेटवर्क को ज्वाइन करके अपनी वेबसाइट से अच्छी इनकम कर सकते है |

1. Propeller Ads
Propeller Ads सबसे अच्छा पॉप-अंडर एड नेटवर्क में से एक है। यह सबसे तेजी से बढ़ती एड नेटवर्क कंपनी है यह विज्ञापन पॉप के लिए सबसे अच्छा नेटवर्क है सीपीए और सीपीएल रूपांतरणों का उपयोग करके, प्रोपेलर विज्ञापन 200% अधिक भुगतान के साथ ही सभी विसिटर्स का 100% पेआउट करता है Propeller Ads मुख्य रूप से सॉफ्टवेर डाउनलोड एड ही होते है Propeller Ads एड को स्ट्रीमिंग, एडल्ट और जिनके वेबसाइट पर बहुत कम ट्रैफिक है इसका इस्तेमाल कर सकते है |

2. Edomz
Edomz एक बेस्ट पॉपअंडर एड नेटवर्क में से एक है यह एक तेजी से बढ़ता हुआ एड नेटवर्क है जो पॉपअप और सीपीएम एड प्रोवाइड करता है यह क्वालिटी ट्रैफिक को अपने एडवरटाइजर की और रुख करती है यह नेटवर्क पॉपअंडर के लागत प्रति व्यू और सीपीएम एड के रूप में revenue देती है और इसका पेआउट समय से हो जाता है यह एड नेटवर्क अच्छे ट्रैफिक के साथ अच्छा काम करता है इसका मिनिमम पेआउट $2 डॉलर है |

3. PopAds
PopAds एक बेहतरीन पॉपअप एड नेटवर्क में से एक है यह अपने पुब्लिशरो को डेली भुगतान करता है एक बार पब्लिशर अपने भुगतान सीमा तक पहुँच जाये तो वे अपने अकाउंट में उन पैसों को निकाल सकते है इसका मिनिमम पेआउट मात्र $5 है पेमेंट आप Paypal, Payza, Bank Wire transfer के जरिये ले सकते है यह विशेष रूप से पॉप अंडर एड नेटवर्क के लिए बना है इसकी सर्विस 50 से भी अधिक देशों में फैली हुई है PopAds रेफरल भी प्रदान करता है आप प्रति रेफरल पर 10 प्रतिशत कमीशन भी प्राप्त कर सकते है |

4. Adsterra
Adsterra सबसे तेजी से बढता पॉप अंडर एड नेटवर्क है यह एक रसिया बेस्ड एड नेटवर्क है जो एशिया ट्रैफिक के लिए बहुत अच्छा है यह पब्लिशरो और एडवरटाइजरो के लिए बहुत उपयोगी है इसमें कई विज्ञापन फॉर्मेट हैं जिनमें से पॉपअंडर सबसे अधिक उपयोग किया जाता है। Adsterra सीपीएम, सीपीए, सीपीएल, पीपीआई और अन्य विकल्पों पर काम करता है जिससे अच्छा परिणाम मिलता है इसके कई सारे एड फॉर्मेट है जैसे Display banner, Popunder, Direct Links, Siders, Push Up Ads, etc.

5. PopCash
PopCash विशेष रूप से पॉपअंडर एड नेटवर्क है यह अपने पब्लिशरो को भुगतान करने के लिए लिए सीपीएम, सीपीसी विज्ञापन का उपयोग करता है PopCash एक ऐसा नेटवर्क है जहां आपको हाई सीपीएम रेट और हाई क्वालिटी वाला विज्ञापन दिया जाता है, जो आपको हाई सीटीआर और हाई रेवेनु देता है यह विज्ञापन नेटवर्क बहुत ही भरोसेमंद माना जा सकता है। यह अपने पुब्लिशरो को डेली भुगतान करता है एक बार पब्लिशर अपने भुगतान सीमा तक पहुँच जाये तो वे अपने अकाउंट में उन पैसों को निकाल सकते है इसका मिनिमम पेआउट मात्र $10 है |

6. Exoclick
Exoclick सबसे तेजी से बढ़ते एडल्ट एड नेटवर्क में से एक है यह दुनिया का चोथा सबसे बड़ा एड नेटवर्क है यह हर महीने करोडो एड इम्प्रैशन को मोनेटाइज करता है इसके अलावा यह 20 से अधिक विज्ञापन फॉर्मेट प्रदान करता है इसमें आप बैनर और पॉप अंडर एड का इस्तेमाल कर सकते है और  एडल्ट साईट में बैनर एड बहुत अच्छा परफॉर्म करते है | यह नेटवर्क एंटरटेनमेंट मार्केट में प्रमुख एडवरटाइजर में से एक है इसलिए ये 24/7 कस्टमर सपोर्ट के साथ आता है |

7. Adf.ly
बहुत कम लोग जानते है की Adf.ly पॉपअंडर एड प्रदान करता है अधिकतर लोग इससे सिर्फ लिंक को शोर्ट करके सोशल नेटवर्किंग पर शेयर करते है लेकिन आप Adf.ly से पॉपअंडर एड क्रिएट कर सकते है इसके लिए आपको Adf.ly पर अकाउंट क्रिएट करना होता है और Adf.ly के पॉप अंडर एड को अपनी साईट के टेम्पलेट में ऐड करना होता है इसका मिनिमम पेआउट $ 5 है। यह हर महीने की 10 तारीख को भुगतान करता है। आप Paypal, Payza के माध्यम से अपनी कमाई प्राप्त कर सकते हैं Adf.ly भी एक रेफरल कार्यक्रम चलाता है जिसमें आप जीवन भर के प्रत्येक रेफरल के लिए सीधे 20% कमीशन कमा सकते हैं।

8. RevenueHits
RevenueHits एक इजरायल बेस्ड एड नेटवर्क है यह बहुत ही पोपुलर एड नेटवर्क है यह पॉप अंडर में सबसे अधिक रेवेनु देता है यह नेटवर्क बहुत सारे विज्ञापन आप्शन जैसे डिस्प्ले, टेक्स्ट विज्ञापन, ऐप और विजेट्स, कस्टम फॉर्मैट्स और निश्चित रूप से पॉप अंडर के लिए प्रदान करते हैं। यह नेटवर्क पब्लिशर के लिए रेफरल प्रोग्राम भी चलाता है इससे आपके द्वारा रेफ़र किये गए पब्लिशर के कुल रेवेनु का 5 प्रतिशत कमीशन आपको दिया जाता है |

9. Ad-Maven
एड मावेन भी एक बहुत पुराना पॉप अंडर एड नेटवर्क है ये रोजाना 500 मिलियन एड इम्प्रैशन से अधिक सर्विस प्रदान करता है यह अन्य फॉर्मेट के साथ साथ पॉपअप, न्यूटैब, बैनर, लाइटबॉक्स, स्लाइडर एड के लिये जाना जाता है यह अधिकांश पॉप अंडर एडवरटाइजिंग सीपीए पर आधारित होते है | 

10. Clicksor
Clicksor भी एक बेहतरीन एड नेटवर्क है यह contextual विज्ञापनों में माहिर है, लेकिन विज्ञापन के तहत पॉप अंडर एड भी प्रदान करता है। Clicksor नेटवर्क एक महीने में 3 बिलियन एड इंप्रेशन तक सेवा प्रदान करता है यह पब्लिशर को अपनी साईट मोनेटाइज करने के लिए मल्टीप्ल एड फॉर्मेट प्रदान करता है Clicksor contextual टारगेटिंग तकनिकी का उपयोग करता है ये पब्लिशर और एडवरटाइजर दोनों के लिए फायदेमंद है |

Pop-under ad network आपके लिए बेस्ट आप्शन हो सकता है इस पोस्ट को पढ़ने के लिए शुक्रिया, आप एक बार इन Pop-under ad network को इस्तेमाल करके जरुर देखे क्योकि किसी भी कार्य के बारे में तब तक जानकारी नहीं होती जब तक हम खुद से करके न देख लें | अगर आपको हमारा यह पोस्ट Pop under Ad network kya hai और best pop-under ad networks अच्छा लगा तो कृपया जरुर शेयर करें |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.