दुनिया में सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस भारत में हैं | इनकी संख्या एक लाख 60 हजार के आसपास है दूसरे नम्बर पर चीन है जहाँ 83 हजार पोस्ट ऑफिस हैं | भारत की डाक सेवा ईस्ट इंडिया कम्पनी के वक्त में शुरू हो गई थी |

सन 1688 में स्थापित उस सेवा को नाम दिया गया कम्पनी डाक | सन 1835 में डाक सेवा के लिए एक कमेटी बनाई गई | इसके बाद इंडियन पोस्ट ऑफिस एक्ट 1835 बनाया गया |

डाक सेवाओं की ज़रूरत को देखते हुए सन 1850 में एक आयोग बनाया गया, जिसने 1851 में अपनी सिफारिशें दीं | इनके आधार पर पोस्ट ऑफिस एक्ट 1854 बनाया गया | स्वतंत्रता के बाद इस सेवा का और विस्तार हुआ |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.