संविधान (constitution), किसी संस्था को प्रचालित करने के लिये बनाया हुआ संहिता (दस्तावेज) है | यह प्रायः लिखित रूप में होता है | यह वह विधि है जो किसी राष्ट्र के शासन का आधार है; उसके चरित्र, संगठन, को निर्धारित करती है तथा उसके प्रयोग विधि को बताती है, यह राष्ट्र की परम विधि है तथा विशेष वैधानिक स्तिथि का उपभोग करती है |

दूसरे शब्दों में
'किसी भी देश का संविधान उसकी राजनीतिक व्यवस्था का वह बुनियादी सांचा-ढांचा निर्धारित करता है, जिसके अंतर्गत उसकी जनता शासित होती है |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.