4K क्या है यह अन्य display resolution से क्यों बेहतर है आपने अक्सर 4K Ultra HD महंगी TV या Mobile के कवर पर जरुर देखा होगा जिस पर 4K HD resolution लिखा होता है 4K का मतलब 4096×2160 Pixel resolution से है 4K का resolution Full HD (1920×1080) से चार गुना अधिक होता है इसका संदर्भ हॉरिजॉन्टल और वर्टीकल रूप से बिछे pixel की संख्या से है जोकि 1920 लेफ्ट से राईट और 1080 टॉप से बॉटम होते है इन संख्याओ का गुणा करने से हमें पैनल पर मौजूद टोटल नंबर में पिक्सेल मिलते है जिसका उपयोग इमेज जनरेट करने में होता है आएये विस्तार से जानते है |
SD, HD, Full HD और 4K Ultra HD Resolution क्या है?

SD, HD, Full HD और 4K Ultra HD Resolution क्या है?

जब हम अपने TV या Mobile को ऑन करते है और तब आपने इनकी स्क्रीन को जरुर नोटिस किया होगा इनकी स्क्रीन पर जो छोटे छोटे Dotes नजर आते है उन्ही डॉट्स को Pixel कहा जाता है पिक्सेल हमेशा हॉरिजॉन्टल और वर्टीकल में विभाजित होते है उन्ही हॉरिजॉन्टल और वर्टीकल में विभाजित पिक्सेल को Resolution कहते है |

उदाहरण के लिए यदि आपके TV या Mobile की स्क्रीन में 1080 पिक्सेल है और 720 पिक्सेल है तो आपने TV और Mobile का Resolution 1080×720 = 777600  होगा |

अगर आपको 4K Resolution को साधारण शब्दों में समझना है तो बस इतना समझ लीजिये की इसमें FHD (Full HD) से चार गुणा अधिक पिक्सेल होते है उदहारण के लिए निचे कुछ पिक्सेल Relolution दिए गए है
SD:- 720×576
HD:- 1280×720
Full HD:- 1920×1080
Quad HD:- 3840×2160
4K Ultra HD:- 4096×2160

उपर दिए गए Resolution से आप समझ गए होंगे की 4K क्या है यह अन्य display resolution से क्यों बेहतर है यहाँ एक बात याद रखे की आपके Computer, Mobile या Television में जितना ज्यादा Pixel होगा उतना ही अच्छी पिक्चर की क्वालिटी होगी |

हम आशा करते है आपको SD, HD, Full HD और 4K Ultra HD Resolution समझ में आ गया होगा अगर आपका कोई भी सवाल हो या सुझाव देना चाहते है तो हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से जुड़ सकते है और अगर पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर जरुर करें |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.