आपने अक्सर टीवी, न्यूज़ और होर्डिंग्स पर SIP यानि की "Systematic Investment Plan" के बारे में खूब सुना होगा ऐसा लगता है जैसे SIP में पैसा लगा दिया तो बस ये दिन दुगना और रात चौगुना हो जायेगा | क्या यह सचमुच में ऐसा होता है? पिछले कुछ समय से निवेशको के रुझान SIP की तरह काफी तेजी से बड़ा है क्या आपको सिप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहिए? इस पोस्ट में हम जानेंगे की आखिर SIP है क्या और यह Work कैसे करता है? साथ ही जानेंगे सिप के फायदे और नुकसान |

SIP क्या है (SIP Information in Hindi)

SIP क्या है (SIP Information in Hindi)

SIP का फुल फॉर्म सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) है SIP का full Form जानने के बाद आप इतना तो समझ गए होंगे की यह एक सिस्टेमेटिक निवेश का तरीका है SIP, निवेश का एक ऐसा तरीका है जिसमे आप एक मुश्त राशी निवेश करने की बजाय धीरे धीरे नियमित रूप से पैसा Invest करते है |

अगर हम आसान शब्दों में कहे तो आपका पैसा अपने आप (Automatically) आपके बैंक अकाउंट से निकल कर म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश होता रहता है निवेशक SIP के जरिये शेयर बाजार, म्यूच्यूअल फण्ड या Gold ETF में निवेश कर सकते है |

ये उन लोगो के लिए बेहतर विकल्प है जो जॉब करते है वे लोग प्रतिदिन, प्रतिमाह या प्रतिबर्ष SIP में निवेश कर सकते है सिप में 500 रूपये की मिनिमम राशी से निवेश किया जा सकता है |

SIP के फायदे (SIP Benefits in Hindi)

सिप में निवेश करने के अनेक फायदे है क्योकि आपकी छोटी छोटी रकम आपको बड़ा मुनाफा दे सकती है
1. सिप में निवेश करने की रकम बहुत कम है आप 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते है जो एक नियमित समय के बाद आपको अच्छा मुनाफा प्रदान करती है |

2. सिप में जोखिम की सम्भावना बहुत कम होती है क्योकि आप छोटी छोटी रकम एक लम्बे समय के लिए निवेश करते हो इसमें बाज़ार निचे गिर जाने पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता जबकि आप मोटी रकम शेयर बाजार में लगाते है तो शेयर बाजार गिरने पर नुकसान अधिक होता है |

3. सिप में निवेश करने का एक फायदा यह भी है की यह टैक्स फ्री होता है यानी की जब आप सिप में निवेश किये होते पैसो को निकालते हो तो आपको Tax में छूट मिल जाती है |

4. यदि आप लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहते है तो सिप आपके लिए बेहतर विकल्प है क्योकि यहाँ आप धीरे धीरे पैसा निवेश कर सकते है ज्यादातर लोग एक मुश्त पैसा निवेश करना पसंद नहीं करते परन्तु SIP की सहायता से आप धीरे धीरे बहुत सारा पैसा निवेश कर सकते है |

हम आशा करते है आपको SIP यानि Systematic investment plan से सम्बंधित जानकारी समझ में आ गयी होगी SIP में निवेश करने से पहले योजना से जुड़े डॉक्यूमेंट को ध्यान से जरुर पढ़े क्योकि हर कम्पनियों के नियम अलग अलग होते है साथ ही किसी वितीय सलाहकार से जरुर मिले |

इसे भी पढ़े

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.