Social Media Marketing क्या है? इस पोस्ट में हम social media marketing के बारे में जानेंगे जिसमे social media marketing से सम्बन्धित सभी जानकारी दी गयी है social media marketing सभी तरह के व्यवसायों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है दुनिया में 90 प्रतिशत से अधिक लोग सोशल मीडिया मार्केटिंग का सहारा ले रहे है |

Social media marketing kya hai

कुछ साल पहले लोग ये कहते थे की हमें सोशल मीडिया मार्केटिंग का उपयोग क्यों करना चाहिए? लेकिन अब लोग ये कहते है की social media marketing के जरिए बिज़नस को कैसे बढ़ाये? एक social media marketer बनने के लिए आपको रणनीति बनानी होगी आप बिना रणनीति के social media पर सक्सेस हासिल नहीं कर सकते तो चलिए जानते है Social media marketing क्या होता है |

Social Media Marketing क्या होती है?

सोशल मीडिया मार्केटिंग एक ऐसा शब्द है जो की बहुत से लोग जो अपनी कंपनी की इमेज को बढ़ावा देने के लिए करते है सोशल मीडिया मार्केटिंग (SMS), इंटरनेट मार्केटिंग का एक रूप है जो सोशल मीडिया वेबसाइटों को मार्केटिंग टूल के रूप में उपयोग करता है सोशल मीडिया मार्केटिंग, आपके सोशल मीडिया वेबसाइटों के माध्यम से आपके प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जागरूकता बनाने की आसान प्रकिया है किसी भी सोशल मीडिया मार्केटिंग का अंतिम लक्ष्य एक वेबसाइट पर ट्रैफिक को बढ़ाने, प्रोडक्ट की visibility को बढ़ाने, अधिक सोशल मीडिया followers को बढ़ाने, और अधिक कस्टमर्स को को ढूंडना है | यह एक ऐसा जरिया है जो कंपनी के ब्रांड एक्सपोज़र को बढ़ाने और ग्राहक तक पहुचाने में कंपनी की मदद करता है |

Social Media Marketing के महत्त्व

आज के समय में हर छोटे या बड़े बिज़नस के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि:
1. सोशल मीडिया मार्केटिंग एक नए प्रोडक्ट, सर्विस या न्यूज़ ब्लॉग के बारे में एडवरटाइजिंग करने का सबसे तेज तरीका है |
2. लाखों लोग सोशल मीडिया नेटवर्क पर अपने समय की एक अच्छी रकम खर्च करते है यदि आप उनकी जरूरतों को जानते है तो अपने प्रोडक्ट या सर्विस की जानकारी उन तक पंहुचा सकते है |
3. यह एक नयी मार्केटिंग प्रक्रिया है पुराने समय में लोग एडवरटाइजिंग के लिए सडको पर अपने बिज़नस से रिलेटेड पैम्फ्लेट और बिलबोर्ड लगाते थे लेकिन आज लोग सोशल मीडिया पर समय बिता रहे है इसलिए अब आपको एक marketers के रूप में सोचना होगा |

Social Media Marketing कैसे शुरू करे

सोशल मीडिया मार्केटिंग बिज़नस शुरू करने के लिए आपके पास सोशल मीडिया मार्केटिंग की मूल जानकारी होनी जरुरी है यदि आप beginners है तो आप यह टिप्स फॉलो कर सकते है |
1. Study Social Media Network
सोशल मीडिया का अध्ययन जरुर करें क्योकि सोशल मीडिया प्लेटफार्म बदलते रहते है और उसका इस्तेमाल करने के लिए मार्केटिंग की नयी - नयी रणनीति विकसित होती रहती है इसलिए आप इन परिवर्तनों का अध्ययन करते रहे इसके अलावा उन लोगो को फॉलो करे जो सोशल मीडिया पर अधिक फेमस है वो किस प्रकार पोस्ट करते है वो किस तरह से जवाब देते है तथा क्या रणनीति अपनाते है |

2. Build Your Own Social Media followers
सोशल मीडिया मार्केटिंग की शुरुआत करने के लिए आपको एक या दो सोशल मीडिया प्लेटफार्म को चुनना होगा आप एक ही समय में सभी प्लेटफार्म पर काम करने की कोशिश न करे जब आप किसी एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म को चुनते है तो आपके followers भी बढ़ते है और जब आपके followers की संख्या बढती है तो आप अपने बिज़नस को प्रोमोट आसानी से कर सकते है |

3. Connect Blog Website with Social Media Pages
अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को अपने सोशल मीडिया पेजों से जरुर कांनेट करें ये बहुत जरुर है की आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग में उन सोशल मीडिया पेजों को जरुर जोड़े जिनसे आप अपने बिज़नस को बढ़ाना चाहते है जैसे गूगल प्लस, फेसबुक, ट्विटर, पिन्तेरेस्ट आदि |

4. Decide What Service you’ll Offers
यह सुनिश्चित कर ले की आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के जरिए किन सर्विस को ऑफर कर सकते है किन चीजो से लोगो की मदद कर सकते है आपके प्रोडक्ट यूज़ करने से उन्हें क्या फायेदा होगा जैसे अगर आपका कोई ब्लॉग है तो आप अपने ब्लॉग की जानकारी सोशल मार्केटिंग के जरिये शेयर कर सकते है और यदि आपकी कोई शॉप है तो अपने प्रोडक्ट की सोशल मार्केटिंग कर सकते है |

Social Marketing Ke Liye Top 7 Platform

सोशल मीडिया मार्केटिंग करने के लिए बहुत से प्लेटफार्म उपलब्ध है जहाँ आप अकाउंट क्रिएट करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट के जरिये अपने प्रोडक्ट या सर्विस को शेयर कर सकते है
1. Facebook
2. Twitter
3. LinkedIn
4. Instagram
5. Pinterest
6. YouTube

तो दोस्तों में आशा करता हूँ आप लोगो को Social Media Marketing क्या है की जानकारी मिल गयी होगी अगर आपके मन में Social Media Marketing बारे में कोई भी सवाल हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरुर कमेंट करे |

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.